रामनगर में किशोरी के संपर्क से फैला HIV, 20 से अधिक लोग पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप
Uttarakhand News: रामनगर शहर में हालिया दिनों आए एचआईवी पॉजिटिव के मामलों से सनसनी फैल गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है.
Ramnagar News Today: उत्तराखंड के रामनगर शहर में एक नाबालिग किशोरी के संपर्क में आने के बाद 20 से अधिक लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं. किशोरी नशे की लत है. इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. यह मामला उजागर होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और पूरे मामले की जांच में जुट गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रामनगर की रहने वाली यह किशोरी नशे की आदी है और उसे अक्सर शहर की गलियों में घूमते देखा जा सकता है.
शादीशुदा भी हुए पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि इस किशोरी के संपर्क में कई नशेड़ी आए, जिनमें से अधिकांश एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से कई शादीशुदा भी हैं. इनके संपर्क में आने के बाद इनकी पत्नियों में भी एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के संपर्क में आए नशेड़ियों की सेहत अचानक खराब हो गई. नशेड़ियों ने कमजोरी समेत कई अन्य समस्या की शिकायत मिली. इसके शिकायत के बाद वह जांच कराने अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने शंका होने पर उनका एचआईवी टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
6 महीने में HIV के आए 19 केस
इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीस से चार सालों में औसतन 20 एचआईवी पॉजिटिव मामले सामने आते थे, लेकिन इस साल अप्रैल से अब तक छह महीने में 19 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन मरीजों की जांच रामनगर के सरकारी अस्पताल में कराई गई.
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों की उम्र काफी कम बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कराई जा रही है. फिलहाल पूरे मामले के उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में पत्रकार और बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, एक की मौत, परिजनों ने की बुलडोजर एक्शन की मांग