(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramnagar Road Accident: पर्यटकों से भरी कार नदी में बहने से 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
उत्तराखंड के रामनगर सड़क दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में बारिश से उफनाई ढेला नदी में एक कार के बह जाने की घटना में हुई मौतों पर शोक जताया. कार के बह जाने से उसमें सवार पंजाब के नौ पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, 'नैनीताल जिले में एक कार के बह जाने के हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. वहां फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है.'
Prayagraj News: प्रयागराज के बाजार में तीन लाख तक के बकरे उपलब्ध, बकरीद पर मार्केट में दिखी रौनक
पटियाला के पर्यटक थे कार में सवार
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह 5.45 बजे के करीब तब हुई जब कार पंजाब लौट रही थी. इसमें पटियाला के पर्यटक सवार थे. दुर्घटना का शिकार हुए चार पर्यटकों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि पांच अन्य अभी कार में ही फंसे हैं. हादसे में जीवित बची 22 वर्षीय महिला नाजिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उसे रामनगर सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 4-5 लड़कियां भी सवार थीं. इलाके में देर रात बारिश हुई थी. पानी का बहाव तेज हो गया और सड़क के ऊपर से पानी गुजरने लगा था.
ये भी पढ़ें -
Amroha News: अवैध संबंधों ने नाराज होकर बेटे ही ने की थी मां की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा