Ramnagar Crime News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रामनगर में युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पॉक्सो और आईटी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पिता ने पुलिस से शिकायत की थी कि बेटी को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी मिल रही है. बताया गया कि युवती इंस्टाग्राम पर युवक के संपर्क में आई थी.
फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती भरोसे में बदल गई. आरोप है कि वीडियो कॉल पर बात करने के युवक ने युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली. युवक दोस्तों को युवती का फोटो और वीडियो दिखाने लगा. दोस्तों के बीच वीडियो और फोटो फॉरवर्ड शेयर किए जाने लगे. देखते-देखते लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लड़का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल भी करता रहा. अचानक मामला रामनगर पुलिस के संज्ञान में आया.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने तुरंत नाबालिग लड़की के परिजनों से संपर्क किया. पिता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. फोटो और वीडियो शेयर करने के आरोप में पुलिस ने तीन लड़कों को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को हवालात पहुंचा दिया. बताया जाता है कि तीनों आरोपी नाबालिग बच्ची के परिजनों को जानते थे. लड़की का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. पुलिस आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को डिलीट करने की भी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि लड़की के फोटो और वीडियो को फॉरवर्ड करनेवालों पर सख्त कार्रवीाई होगी.