Uttarakhand News: दहेज में कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पुलिस ने की जांच जारी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां दूल्हे के घर वालों ने कार की डिमांड की थी. कार नहीं मिलने पर शादी के दिन दुल्हन बैठी रही. लेकिन दूल्हा नहीं आया.
![Uttarakhand News: दहेज में कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पुलिस ने की जांच जारी Ramnagar car not received dowry groom not arrive wedding procession police investigation started ann Uttarakhand News: दहेज में कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पुलिस ने की जांच जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/2d42d6616265cb8a712c8f964504e6791714881012860856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के रामनगर से अजीब मामला सामने आया है. जहां शादी के लिए दुल्हन बन कर बैठी लड़की के अरमानों पर पानी फिर गया. जब बारात दुल्हन के घर ही नहीं पहुंची. लड़की पक्ष के लोग बारात का इंतजार करते रहे. बाद में लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की के पिता को फोन कर कहा कि उनको दहेज में कार चाहिए. तभी बारात आएगी. जबकि लड़की पक्ष ने लड़के को दहेज में काफी कुछ पहले ही दिया है. लड़की के पिता ने लड़की की शादी के लिए अपना मकान तक बेच डाला. लेकिन लड़के पक्ष के लोगों का लालच काम नहीं हुआ.
दरअसल मोहल्ला खताडी निवासी इस्माइल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता काशीपुर उधम सिंह नगर क्षेत्र के नई बस्ती विजयनगर निवासी साजिद के साथ तय किया था. कुछ माह पूर्व उसकी बेटी की मंगनी भी हो चुकी थी उसका आरोप है कि उसने अपना घर बेचकर अपनी पुत्री की शादी के लिए दहेज इकट्ठा किया था साथ ही उसका यह भी कहना है कि 1 अप्रैल को दूल्हा पक्ष को उसके द्वारा दहेज में एक बाइक सहित अन्य घरेलू सामान भी दहेज के तौर पर भेज दिया गया. फिर भी शादी के दिन बारात नहीं आई.
कार ने मिलने के कारण शादी रुकी
लड़की पक्ष के द्वारा बारात का सारा इंतजाम ग्राम तेलीपुरा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में किया था. बारात दोपहर में आनी थी. लेकिन जब शाम 4 बजे तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे पक्ष से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दूल्हा शेरवानी लेने गया है और उसके बाद से वापस नहीं आया. हम उसे ढूंढ रहे हैं वही उनका यह भी कहना है कि बारात के लिए करीब 600 आदमियों का खाना भी तैयार किया गया था. जो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज में कार देने की मांग की थी. मांग पूरी न होने के कारण यह लोग बारात लेकर नहीं पहुंचे.
अब इस मामले में लड़की के पिता ने रामनगर पुलिस को एक तहरीर सौंपी है और इंसाफ की मांग की है. एबीपी लाइव ने रामनगर पुलिस क्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी से बात की तो उन्होंने बताया की हमें एक तहरीर प्राप्त हुई है. जिसमे दहेज के चलते बरात न लाने की बात कही गई है. इस मामले में हम जांच कर रहे है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो से पहले आचार्य सत्येंद्र दास बोले- 'चुनाव का माहौल है, रामलला की कृपा बनी रहे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)