Ramnagar News: उत्तराखंड के रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के अंतर्गत पड़ने वाली रेंज में एक वन दरोगा को कुछ शराबियों को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि उन शराबियों ने वन दरोगा और उसके साथ मौजूद बीट अधिकारी को जमकर लात और घूंसे  पिटाई कर दी. जिससे वन दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज चल रहा है.


फिलहाल इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपी युवकों को वन महकमे ने फॉरेस्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है और इनको जेल भेज दिया गया है. वहीं वन आरक्षी के साथ मारपीट के मामले में इन आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है,और इन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.


क्या बोले फॉरेस्ट डिविजन के डीएफओ
इस घटना को लेकर के एबीपी लाइव ने रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ आईएफएस दिगंत नायक से बात की तो उन्होंने बताया कि यह घटना रामनगर फॉरेस्ट डिविजन की दे चोरी रेंज की है, जहां पर कुछ युवक जंगल में शराब पी रहे थे क्योंकि इस इलाके में पहले से बाग का खतरा बना रहता है, इसलिए हमारे वन आरक्षी और वन दरोगा ने इन लोगों से यहां पर शराब न पीने को लेकर कहा तो इन लोगों ने वन दरोगा और वन उनके साथ मौजूद बीट वाचर के साथ मारपीट की और वहां से यह लोग इनको मारपीट कर भाग निकले.


बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बदमाशों को पुलिस ने टेढ़ा रोड पर बने फॉरेस्ट बैरियर पर पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं दरोगा और बीट वाचर के साथ मारपीट के मामले में इन लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.वहीं बता दे कि घटना एक से दो दिन पुरानी है. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ शराबी युवक फॉरेस्ट कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर संज्ञान सीएम कार्यालय ने भी लिया है.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी की इस जगह पर भाई-बहन का जाना है वर्जित, मान्यताओं को जानकार चौंक जाएंगे आप