Ramnagar Jim Corbett National Park: होली के अगले दिन रामनगर (Ramnagar) के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में बड़ी संख्या में घूमने के लिए पर्यटक पहुंचे. इसके चलते रामनगर के मुख्य मार्ग और बाईपास रोड पर जाम की स्थिति बनी रही.
वहीं रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन के बंद होने से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पर्यटकों को बिना घूमने करे ही वापस लौटना पड़ गया. इसके चलते पर्यटक मायूस दिखाई दिए तो वहीं जिप्सी चालकों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
त्योहारों के दिन भी आते हैं पर्यटक
बता दें कि रामनगर का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों की आबादी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. इसके चलते कॉर्बेट में घूमनेके लिए हजारों की संख्या में पर्यटक रामनगर पहुंचते हैं. वहीं त्योहारों के दिनों में कॉर्बेट में काफी अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इसी के चलते कॉर्बेट की बुकिंग फुल हो जाती है. जिसे देखते हुए जिप्सी चालक पर्यटकों को रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में घूमने आते हैं.
सीतावनी जोन में पर्यटकों को बाघ, गुलदार सहित सभी वन्यजीवों के दीदार के साथ ही जंगल सफारी का भी आनंद मिलता है. लेकिन इस साल होली में सीतावनी जोन को दो दिन के लिए बंद करने से पर्यटकों और जिप्सी चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
MP: आपसी संघर्ष में हो रही बाघों की मौत से बढ़ी चिंता, क्या छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा?
कॉर्बेट की बुकिंग फुल होने पर सीतावनी जोन में घूमते हैं पर्यटक
कॉर्बेट की बुकिंग फुल होने पर सीतावनी जोन में पर्यटक घूमते हैं. हर साल कॉर्बेट और सीतावनी जोन को होली के दिन ही बंद किया जाता था. इस साल कॉर्बेट तो समय पर खुल गया, लेकिन सीतावनी जोन समय से नहीं खुलने से पर्यटकों को वापस लौटना पड़ा है और जिप्सी चालकों को काफी नुकसान हुआ है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जब बुकिंग फुल हो जाती है तो पर्यटक सीतावनी जोन में घूमते हैं, जिससे जिप्सी चालकों की कमाई हो जाती है.
मायूस होकर वापस लौटे पर्यटक
जिप्सी चालक समिति के अध्यक्ष हूर अली ने बताया कि जिम कॉर्बेट में एक बार में 150 गाड़ियां को ही जाने की अनुमति होती है. हालांकि यहां 350 गाड़ियां हैं. जो भी पर्यटक आता है तो वो अपनी सफारी का आनंद ले सकता है. तो इससे हमारी रोजी रोटी पर भी नुकसान हुआ है और आज पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं.
वहीं एक पर्यटक ने बताया कि मैं दिल्ली से अपने चार दोस्तों के साथ कॉर्बेट में घूमने के लिए पहुंचा था, लेकिन रामनगर में होली के चलते सीतावनी जोन बंद हैं. इसके चलते सुबह से बुकिंग के लिए यहां वहां भटक रहें हैं, लेकिन शाम तक बुकिंग नहीं मिली है, अब वापस घर को लौट रहा हूं.
UP News: गोरखपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए दोनों नेताओं ने किन मुद्दों पर की चर्चा