Ramnagar News: गर्भवती महिलाओं को रेफर करने का पोस्ट हुआ वायरल, अस्पताल प्रशासन ने उठाया ये कदम
रामनगर में संयुक्त चिकित्सालय की लापरवाही का पोस्ट वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. सीएमएस डॉ. चन्द्रा पंत ने कहा कि अस्पताल संचालक से जवाब मांगा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं होने पर कार्रवाई होगी.
Ramnagar News: रामनगर में लापरवाही की तस्वीर सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है और कार्रवाई करने की बात कही है. संयुक्त चिकित्सालय में बीती रात तीन गर्भवती महिलाओं की स्थिति गंभीर बताकर स्टाफ ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था. परिजनों के कारण पूछने पर अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने की बात बताई गई. काशीपुर के सरकारी अस्पताल में एक महिला की नार्मल डिलीवरी होने के बाद ज्येष्ठ प्रमुख संजय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला. पोस्ट में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
पोस्ट वायरल होते ही हरकत में अस्पताल प्रशासन
अब पोस्ट के वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और सीएमएस ने संचालक से मामले में जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. समेलखालिया निवासी रवि नेगी ने बताया कि बुधवार शाम गर्भवती पत्नी दीपा नेगी को लेकर संयुक्त चिकित्सालय गया था. आरोप लगाया कि अस्पताल पहुंचने के बाद गायनी में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. ट्रेनिंग स्टाफ ने पति से महिला को हायर सेंटर ले जाने को कहा.
CMS ने लापरवाही मामले में जांच का दिया आदेश
उन्होंने बताया कि देर रात दो बजे काशीपुर के सरकारी अस्पताल में महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई. अस्पताल की सीएमएस डॉ. चन्द्रा पंत ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही मिली है. मामले की जांच का आदेश देने के साथ अस्पताल संचालक से जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी.