Uttarakhand News: नैनीताल जिले के रामनगर में एबीपी लाइव की खबर का असर हुआ है. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने गर्जिया माता मंदिर का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री ने विधायक की बात को गंभीरता से लिया. रामनगर विधायक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गए थे. आपको बता दें कि रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर लाखों हिंदुओं की श्रद्धा का केंद्र है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी समय-समय पर गर्जिया माता मंदिर का दर्शन करने आते हैं.


मुख्यमंत्री से मिले रामनगर विधायक


गर्जिया माता को देवी पार्वती का स्वरूप माना जाता है. कोसी नदी के बीचों-बीच टीले पर बना मंदिर कई सौ साल पुराना है. प्राकृतिक आपदा की वजह से टीले में दरार पड़ने लगी है. दरार की वजह से मंदिर का अस्तित्व खतरे में है. श्रद्धालु मंदिर का पुनर्निर्माण करने की मांग कर रहे थे. टीले को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एबीपी लाइव ने विशेष रिपोर्ट चलाई थी. एबीपी लाइव की खबर का असर हुआ. रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गर्जिया माता मंदिर के पुनर्निर्माण का ज्ञापन सौंपा. विधायक की बात को गौर से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया.


एबीपी लाइव की खबर का हुआ असर


उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा का दायित्व हमारा भी है. उन्होंने कहा कि गर्जिया माता मंदिर के टीले को पूरी तरह सुरक्षित किया जाएगा. उन्होंने संभावित विभागों को मंदिर के टीले को सुरक्षित करने की हिदायत दी. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बताया कि आईआईटी रुड़की की एक टीम को निरीक्षण करने के लिए कहा है. गर्जिया माता मंदिर का दरार भरने के लिए सिंचाई विभाग को आदेश दिए गए हैं. फौरी तौर पर दरारों को भरने का काम किया जाएगा. आईआईटी रुड़की की एक टीम भी मौके का मुआयना करेगी. निरीक्षण के बाद टीले को सुरक्षित करने पर रिपोर्ट बनाई जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद मंदिर को बचाने की कवायद की जाएगी. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में UP में साफ हो जाएंगी सपा-बसपा? BJP की लगेगी लॉटरी! सर्वे में हुआ बड़ा दावा