Ramnagar News: थॉमस कप जीतकर पहली बार रामनगर पहुंचे लक्ष्य सेन, युवा खिलाड़ियों को किया प्रेरित
Uttarakhand News: थॉमस कप जीतकर पहली बार रामनगर पहुंचे लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही लक्ष्य ने युवा खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया
![Ramnagar News: थॉमस कप जीतकर पहली बार रामनगर पहुंचे लक्ष्य सेन, युवा खिलाड़ियों को किया प्रेरित Ramnagar News Sen reached Ramnagar for the first time after winning the Thomas Cup ANN Ramnagar News: थॉमस कप जीतकर पहली बार रामनगर पहुंचे लक्ष्य सेन, युवा खिलाड़ियों को किया प्रेरित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/5e829518705b443f514e2b4772112f05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thomas Cup Winner: थॉमस कप (Thomas Cup) जीतकर पहली बार रामनगर (Ramnagar) पहुंचे लक्ष्य सेन का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं रामनगर पहुंचने के बाद लक्ष्य ने युवा खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में प्रतिभाग करने के सलाह दी. सोमवार को रामनगर के एक बैंकेट हॉल (Banquet Hall) में पहुंचे लक्ष्य सेन ने कहा कि ये जीत पूरे देश की जीत है. उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में खिलाड़ियों के लिए अच्छे मैदान और कोच मिले. ताकि उत्तराखंड के युवा खिलाडी भी आगे आकर अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर सके.
73 साल बाद भारत पहली बार थॉमस कप जीता
उन्होंने कहा कि जीत से पहले प्रधानमंत्री मोदी से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी. जिसमें प्रधानमंत्री ने उनसे अल्मोड़ा की बालमिठाई की बात की थी. जीत के बाद प्रधानमंत्री को बालमिठाई भेंट की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड को लेकर काफी झुकाव है. लक्ष्य के पिता और कोच डीके सेन ने कहा कि यह गौरव की बात है कि 73 साल बाद भारत पहली बार थॉमस कप जीता.
सरकार भी बैडमिंटन को पूरा सहयोग कर रही
भारतीय टीम ने 14 बार की विजेता रही इंडोनेशिया की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारत की यह जीत पूरे देश के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी. कहा कि सरकार भी बैडमिंटन को पूरा सहयोग कर रही है, जिस कारण आगे भी इस खेल में खिलाड़ी इतिहास दर्ज करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)