Uttarakhand News: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लगातार काम कर रही है.केंद्र सरकार प्रदेश के स्टेशनों को आधुनिक रूप देने का प्रयास कर रही है.रेलवे के इज्जत नगर मंडल में पढ़ने वाले रामनगर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत 4.4 1 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है.इस स्टेशन से महानगर और नगरों के लिए 18 ट्रेन चलती है, जिसका लाभ रामनगर आने वाले पर्यटकों के साथ साझा स्थानीय लोगों को होता है.
अमृत स्टेशन योजना के तहत जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निकट स्थित रामनगर रेलवे स्टेशन को 4.41 करोड़ की लागत से मुख्य स्टेशन भवन, आगमन-प्रस्थान मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग के विस्तार एवं अन्य विकास कार्यों का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.जबकि एक वी आई पी लाउंज, एक वेटिंग हॉल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, कंट्रोल कक्ष, एक ट्वायलेट ब्लॉक, लो हाइट टैप, आरक्षण काउंटर, स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, वाटर बूथ, पीपी शेल्टर तथा दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल यात्री सुविधाओं के विकास का कार्य प्रगति पर है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन
प्लेटफार्म के अपग्रेडेशन, कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण काउंटर भवन, राजकीय रेलवे पुलिस चौकी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.ये सभी कार्य पूरे होने के बाद रामनगर रेलवे स्टेशन नए कलेवर में दिखाई देगा, और यात्रियों को इस स्टेशन से यात्रा करने का सुखद अनुभव का एहसास होगा. स्टेशन से 2300 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है. भीड़ को देखते हुए रामनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. रामनगर रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों और महानगरों के लिए 18 ट्रेनों का संचालन होता है.इन ट्रेनों में 2300 से अधिक यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है.
क्या बोले जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह
रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि नैनीताल जनपद के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एवं उसके आसपास के पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे अमृत स्टेशन योजना के तहत रामनगर स्टेशन को 4.41 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस कर रहीं हैं.उन्होंने कहा कि कुछ कार्य पूरा हो चुका है जबकि कुछ काम शेष हैं जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.स्टेशन का कार्य पूरा होने से यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव का एहसास होगा.
ये भी पढ़ें: UP Politics: CM योगी का बड़ा बयान, कहा- 'आज पड़ोसी मुल्कों में हिंदुओ को खोज कर मारा जा रहा'