Ramnagar News: रामनगर में बाघ की चपेट में आए युवक का हाथ घटनास्थल से बरामद हो गया है. बीते दिन मोहान में आदमखोर बाघ ने बाइक से जा रहे हसनपुर जिला अमरोहा के दो युवकों पर हमला बोल दिया था. हमले के बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक को बाघ अपने साथ जंगल में ले गया. आज तड़के रामनगर वनप्रभाग और कॉर्बेट प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान वनकर्मियों को युवक का हाथ बरामद हुआ. बताया जा रहा कि युवक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है.


आदमखोर बाघों को वन विभाग से पकड़ने की गुहार


घटना की जानकरी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मोहान इलाके में तीन बाघों का मूवमेंट दिखाई दे रहा है. तीनों ही बाघ लोगों और पालतू जनवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. आदमखोर बाघों को जल्द पकड़ने की ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है. 


कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि तहसील हसनपुर थाना नगली जिला अमरोहा निवासी मोहम्मद अनस पुत्र शमीम अहमद और भूरा पुत्र बाबू अल्मोड़ा से घूम कर घर जा रहे थे. दोनों शनिवार की सुबह अल्मोड़ा से घर उत्तर प्रदेश जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले. साढ़े आठ बजे मोहान के पास बाघ ने अंधेरे में हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए.


बाइक के पीछे बैठे युवक को जंगल में ले भागा बाघ


उन्होंने कहा कि बाइक के पीछे बैठा युवक भूरा को बाघ जबड़ों में दबा जंगल की ओर ले गया. सूचना पर युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का हाथ बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि युवक की तलाश जारी है. ग्रामीण रेनू भंडारी का कहना है कि गांव में बाघ की दहशत से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं.


Rampur News: ट्रक और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 22 गंभीर रूप से घायल, सीएम योगी ने जताया दुख


बाघ के नहीं पकड़े जाने पर उग्र आंदोलन की धमकी


उन्होंने बताया कि जंगल किनारे इटंर कॉलेज है. बाघ की दहशत के चलते बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है. उन्होंने कहा कि आदमखोर बाघ जल्द पड़ने जाने चाहिए ताकि जानमाल का नुकसान न हो. उन्होंने चेतावनी दी कि बाघ के जल्दी नहीं पकड़े जाने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. 


जिहल गांव के ग्राम प्रधान फरमान अली ने बताया कि दोनों युवक शुक्रवार को घर से नैनीताल घूमने निकले थे. दोनों युवक नैनीताल होते हुए अल्मोड़ा से घर की ओर आ रहे थे. बाघ ने अचानक हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि मोहान में हुई घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. 


Mau News: घाघरा नदी में मिला चांदी का शिवलिंग, लोग मान रहे चमत्कार, अब एसपी ने कही ये बात