Uttarakhand News: कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में मवेशियों को चराने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी. वहीं महिला के आसपास मौजूद अन्य महिलाओं ने हो-हल्ला कर बाघ को जंगल में खदेड़ दिया. इसके बाद घायल महिला को रामनगर के रामदत्त संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं वनाधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी है. साथ ही लोगों से घटनास्थल के आसपास नहीं जाने को कहा है.


मवेशी चराने गई महिला पर बाघ ने अचानक हमला किया


कोटा रेंज के रेंजर रमेश चंद ध्यानी ने बताया कि शनिवार को आमतोली निवासी गोपाल राम की 52 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी आमतोली क्षेत्र में मवेशियों को चराने गई थी. इसी बीच घात लगाए बैठे एक बाघ ने महिला पर अचानक हमला कर दिया. महिला की चीखपुकार सुन आसपास मौजूद अन्य महिलाओं ने हो-हल्ला कर बाघ को जंगल में खदेड़ दिया. हादसे में महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि लोगों को सचेत कर दिया गया है और उनको वनों में ना जाने की हिदायत भी दी जा रही है. साथ ही घटनास्थल वाले क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है.


बाघों को राजाजी नेशनल पार्क भेजने का प्रस्ताव था


वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार कॉर्बेट समेत आसपास के वनप्रभाग में बाघों की संख्या बढ़ने से घनत्व 20 वर्ग किलोमीटर से घटकर 5 किलोमीटर से भी कम हो गया है. इसके चलते बाघों के आपसी संघर्ष और आदमखोर बनने का सिलसिला काफी तेज हो गया है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले कई बाघों को राजाजी नेशनल पार्क में भेजने का प्रस्ताव था, लेकिन अब तक केवल दो ही बाघों को राजाजी पार्क भेजने की कार्रवाई की गयी है.


ये भी पढ़ेंःRam Mandir: बेहद खास होगा राम मंदिर, सूर्य करेंगे रामलला का अभिषेक, परिसर में लगेंगे रामायणकालीन वृक्ष


Kasganj News: शख्स ने नेत्रहीन युवती को दी धमकी, कहा- 'मुझसे शादी नहीं की, तो जान से मार दूंगा'