Uttarakhand News: रामनगर (Ramnagar) में नेशनल हाईवे-309 (NH-309) पर भवानीगंज (Bhawaniganj) स्थित भगत सिंह चौक पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के दो पालतू हाथियों ने अचानक उत्पात मचा दिया. जिसके बाद मौके पर जहां एक ओर अफरा-तफरी मच गई तो वहीं वाहनों की लंबी कतार के चलते जाम भी लग गया. इसके बाद यह हाथी उत्पात मचाते हुए अचानक समीप में ही गिहार बस्ती में घुस गए. यहां पर भी इन हाथियों ने उत्पात मचाया, जिसके बाद इस इलाके में भी हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने को लेकर दौड़ गए.
सड़क भी की जाम
कुछ देर बाद यह हाथी फिर हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे पर पहुंचे. यहां भी इन्होंने बीच सड़क पर रुक कर सड़क को जाम कर दिया. दोनों हाथियों पर सवार महावतों ने हाथियों को काफी कंट्रोल किया. जिस कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. मामले में कॉर्बेट पार्क के पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि कालागढ़ से सोमवार को गजराज और शिवगंगे नामक हाथियों को हल्द्वानी स्थित फतेहपुर में टाइगर रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया था. इन हाथियों को सोमवार को ढेला में रोकने के बाद मंगलवार की सुबह चुना खान के लिए रवाना किया गया था. चुना खान से यह हाथी मंगलवार को हल्द्वानी के लिए रवाना होने थे.
Kanpur News: शादी के दो घंटे बाद ही प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, जांच में सामने आई ये वजह
क्या बोले पशु चिकित्सक?
पशु चिकित्सक ने बताया कि भवानी गंज क्षेत्र में अत्यधिक ट्रैफिक और भीड़भाड़ के साथ ही वाहनों के हॉर्न बजने के कारण नर हाथी गजराज भयभीत हो गया था. उन्होंने बताया फिलहाल इन हाथियों को आज आमडंडा में रोका गया है. उनकी देखभाल की जा रही है तथा देर शाम को इन्हें चूनाखान के लिए रवाना किया जाएगा. हाथियों द्वारा मचाए गए उत्पात की मौके पर मौजूद कई लोगों द्वारा अपने मोबाइल फोन में तस्वीरें भी कैद की गई हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए 210 कोरोना के नए मामले, नोएडा में मिले सबसे ज्यादा केस