Uttarakhand News: कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग की भूमि पर नेशनल हाईवे 309 रिंगोडा के पास स्थित मजार को आज जमींदोज कर दिया गया. सुबह चार बजे वन प्रभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. बताया गया कि मजार का साक्ष्य पेश नहीं करने पर वन विभाग ने मजार को अवैध घोषित कर दिया था. आज सुबह गुपचुप मजार को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. नेशनल हाईवे 309 रिंगोडा के पास कई दशक पुराना भूरे शाह बाबा की दरगाह है.
कई दशक पुरानी मजार हुई जमींदोज
कई वर्षों से भूरे शाह बाबा का उर्स शांतिपूर्वक मनाया जाता था. प्रदेश सरकार की तरफ से वन क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का आदेश है. उसी क्रम में आज भूरे शाह की मजार को तोड़ा गया. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ आईएफएस डी नायक ने बताया कि धारणाधिकारी ना होने की वजह से मजार को अवैध मानते हुये हटाया गया है. उन्होंने कहा कि मजार का साक्ष्य पेश करने के लिए खादिम को नोटिस दिया गया था. दरगाह के खादिम वन विभाग को दस्तावेज पेश नहीं कर सके. अधिकारियों के मुताबिक खादिम ने वन संरक्षक कुमायूं को अर्जी दी थी.
साक्ष्य पेश नहीं करने पर चला बुलडोजर
वन विभाग मजार से अतिक्रमण हटाने के लिए खादिम को दो हफ्ते का समय दिया था. अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज सुबह 4 बजे दरगाह को हटा दिया गया. नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को पिछली सुनवाई में जल्द से जल्द वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने को आदेश किया था. हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार काफी गंभीर है. अवैध रूप से बनी धार्मिक संरचनाओं को हटाने का लगातार जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार कह चुके हैं कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब तक वन विभाग की ढाई हजार एकड़ से ज्यादा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है और कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली है.