(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Opening: 22 जनवरी से पहले रामनामी दुपट्टे और झंडे का क्रेज, आगरा में कारोबारियों ने बढ़ाए दाम
Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आने के साथ उत्साह का माहौल बना हुआ है. आगरा में कारोबारियों के लिए दो साल बाद कमाई का शानदार मौका आया है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले भक्तों का उत्साह चरम पर है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भक्तों को शिद्दत से इंतजार है. विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए आगरा में रामनामी दुपट्टे और झंडे का जबरदस्त क्रेज है. बाजार रामनामी दुपट्टे और झंडों से सज गए हैं. गले में राम नाम का टुपट्टा और हाथो में राम नाम का झंडा लेकर हर कोई ऐतिहासिक मौके का साक्षी बनना चाहता है.
दो साल बाद कारोबारियों के लिए आया सुनहरा मौका
भारी डिमांड को देखते हुए दुकानदारों ने रामनामी दुपट्टे और झंडे का भाव बढ़ा दिया है. राम भक्त 10 से 15 फीसद महंगे दामों पर खरीदने को तैयार नजर आ रहे हैं. दुकानदारों के लिए ग्राहकों की डिमांड पूरी करना मुश्किल हो रहा है. डिमांड के मुकाबले सप्लाई की तंगी हो गई है. दो साल बाद कारोबारियों के लिए कमाई का सुनहरा अवसर आया है. आजादी के अमृत महोत्सव पर शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा झंडा और टोपी की मांग बेतहाशा बढ़ गई थी.
22 जनवरी से पहले रामनामी दुपट्टे और झंडे का क्रेज
राम मंदिर के कारण एक बार फिर मांग में भारी उछाल आ गया है. ग्राहकों में रामनामी दुपट्टे और झंडे का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. कारोबारियों का कहना है कि डिमांड की तुलना में सप्लाई नहीं हो रही है. भोपाल, ग्वालियर और मथुरा से भी रामनामी दुपट्टे और झंडे के ऑर्डर मिल रहे हैं. लोगों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की उत्सुकता के उत्साह भी है. समारोह से पहले देश भर का माहौल राम मय लग रहा है. दुकानदारों ने रामनामी दुपट्टे और झंडे की किल्लत को देखते हुए दाम भी बढ़ा दिया है. आम दिनों की तुलना में अभी 10 से 15 फीसद ज्यादा दर पर रामनामी दुपट्टे और झंडे की बिक्री हो रही है.