Lok Sabha Elections: फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस ने पूर्व फौजी को मैदान में उतारा, पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव
Uttar Pradesh Lok Sabha Elections: फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार पहले आगरा की खेरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान और अधिसूचना जारी होने के बाद सियासी दलों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. उधर, राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों के मद्देनजर धीरे-धीरे प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. कांग्रेस ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाकर सभी को चौंका दिया है.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है. कांग्रेस ने रामनाथ सिकरवार और उनके समर्थकों पर फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट को फतह करने को लेकर भरोसा जताया है.
फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार कांग्रेस प्रत्याशी
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार पहले आगरा की खेरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी रामनाथ सिकरवार के लिए विधानसभा चुनाव में रोड शो करने आई थीं. पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार लगातार अपनी सक्रियता को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है.
भरोसा जताने के लिए पार्टी नेताओं को धन्यवाद
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पूर्व सैनिक हैं. लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने पर रामनाथ सिकरवार ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे और पूर्व सैनिक को लोकसभा की बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि हम लोग तो फटे कपड़े पहनने वाले लोग हैं. हमने गरीबों को करीब से देखा है और प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने हम पर भरोसा जताया, उसके लिए धन्यवाद देता हूं.
सभी को पूरे अधिकार मिलेंगे- रामनाथ सिकरवार
कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने आगे कहा कि फतेहपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों की जेब पर डांका डालने वाले लोग अब अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएंगे. छोटे दुकानदार, व्यापारियों की हर समस्या का समाधान होगा और बड़े व्यापारियों को जिस तरह से फायदा पहुंचाने के लिए काम किया जाता है, अब वह बंद होगा. सबको पूरे अधिकार मिलेंगे. मैं सैनिक हूं और अनुशासन की भाषा समझता हूं.
ये भी पढ़ें:
अखिलेश यादव के भाई और सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर केस, इस मामले में 43 लोगों के खिलाफ एक्शन