Cm Yogi Adityanath Kanya Pujan 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन किया. सीएम योगी ने अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ कन्या पूजन किया. सीएम ने नियम के मुताबिक कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें चुनरी पहनाई और कन्या भोज कराया. इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. 


सीएम योगी आदित्यनाथ के कन्या पूजन की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वो विधिवत तरीके को गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करते दिखाई दिखाई दे ही है. सीएम योगी ने सबसे पहले कन्याओं के पैरे धोए, जिसके बाद उनके माथे पर तिलक लगाकर गले में फूलों की माला डाली और सिर पर लाल रंग की चुनरी ओढ़ाई. 



विधि विधान से किया कन्या पूजन


सीएम योगी ने सभी कन्याओं को आरती उतारी और अपने हाथों से भोजन कराया. सीएम योगी अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसते हुए दिखाई दिए. जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल इसी तरह नवरात्र में कन्या पूजन करते हैं.


इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा, "वासंतिक नवमी की तिथि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन जन्मदिन की भी तिथि है. रामनवमी के रूप में ये तिथि विख्यात हो गई है. हजारों वर्ष पहले अयोध्या के महाराजा दशरथ के पुत्र के रूप में साक्षी सृष्टि के मानक भगवान विष्णु ने साक्षात अवतार लेकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना इस जगत में की थी." 



सीएम योगी ने कहा, "इस बार की नवमी अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है. अयोध्या धाम में हर्ष उल्लास है उमंग है. लगभग 500 सालों बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावनी जन्मभूमि पर उनके पावन जन्मोत्सव का कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हो पा रहा है. रामनवमी के इस पावन पर्व पर सभी सनातनियों और देशवासियों को मैं बधाई देता हूं." 


Ram Navami Ayodhya Surya Tilak: रामनवमी पर भगवान सूर्य ने किया प्रभु श्री राम का अभिषेक, सूर्य तिलक का Video Viral