लखनऊ, आईएएनएस। प्रदेश की राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसी बीच, लखनऊ पुलिस ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय को सोमवार को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पांडेय सीएए विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे थे। पुलिस ने संदीप पांडेय के अलावा 9 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सभी लोगों को ठाकुरगंज पुलिस थाने लाया गया है।


रिपोर्ट के मुताबिक, पांडेय और उनके सहयोगी घंटा घर तक पहुंच गए थे और वे एक अन्य प्रदर्शन स्थल गोमती नगर इलाके के उजरियागांव की तरफ जुलूस निकालने की योजना बना रहे थे। ठाकुरगंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें शांति भंग करने की आशंका में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ ने कहा कि पांडेय व उनके साथी सीएए विरोधी पर्चे भी बांट रहे थे।


गौरतलब है कि लखनऊ के चौक इलाके के घंटाघर पर पिछले एक महीने से सीएए विरोधी आंदोलन चल रहा है।