Rampur News: दुनिया भर में परेशानी की वजह बने कोविड-19 के बाद अब उसके लए वेरिएंट ने देश विदेश में लोगों के बीच एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया है. अब न केवल विदेश में बल्कि देश के कई प्रदेशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले मिलने के बाद प्रदेश सरकारों ने प्रशासन को सुरक्षा और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की मॉनिटरिंग प्रशासन द्वारा की जा रही है. विदेश से आने वाले यात्रियों के डेटा से जिला प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है.


हफ्ते में तीन बार स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर करती है मुआयना


अब विदेश से आने वाले ऐसे सभी यात्रियों की मॉनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है जो इफेक्टिव कंट्रीज यानी जहां कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर देखने को मिला है. ऐसे देशों को एड्रेस कंट्रीज और जहां इसका असर नहीं है उन्हें नॉन एड्रेस कंट्रीज कहा जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन विदेश से आने वाले सभी लोगों को इन दो कैटेगरी में रखते हुए उनकी निगरानी और लक्षण पाए जाने पर होम क्वॉरेंटीन करने का काम भी कर रहा है.


रामपुर में अब तक लगभग 60 ऐसे यात्री पहुंचे हैं जो एड्रेस कंट्रीज वाले देशों से आये हैं, ऐसे में उन सभी पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही उनके साथ परस्पर संपर्क रखकर उनकी निगरानी भी की जा रही है. विदेश से आने वाले इन यात्रियों का हफ्ते में तीन बार स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर मुआयना करती है.


स्वास्थ्य विभाग 98 लोगों को नहीं कर पा रहा ट्रेस


इसके अलावा नॉन एड्रेस कंट्री से अब तक कुल 645 यात्री रामपुर पहुंचे हैं जिनमें से 98 यात्रियों का कोई अता-पता नहीं है. अब वे यात्री प्रशासन के लिए मुश्किल का सबब बने हुए हैं, जिनको ढूंढने की स्वास्थ्य विभाग पुरजोर कोशिश में लगा है और अब स्वास्थ्य विभाग ने रामपुर की लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद लेने की बात कही है. वैसे तो पिछले 3 माह में रामपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन सुरक्षा के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग लापता 98 लोगों की जानकारी निकालने में लगा है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ


UP Election 2022: क्या मथुरा से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ? इस वजह से लग रहे कयास