Rampur News: जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में अब्दुल्ला आजम की कोर्ट में हुई पेशी, अब 2 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
आज कोर्ट में इस मामले में आरोपी आजम खान (Azam Khan), बेटा अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) और मां पूर्व सांसद ताज़ीन फातिमा पेश हुए और हस्ताक्षर कर वापस चले गए.
![Rampur News: जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में अब्दुल्ला आजम की कोर्ट में हुई पेशी, अब 2 जनवरी को होगी अगली सुनवाई Rampur Abdullah Azam and mother Tajin Fatima appeared in the court in the case related to birth certificate ann Rampur News: जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में अब्दुल्ला आजम की कोर्ट में हुई पेशी, अब 2 जनवरी को होगी अगली सुनवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/69e4f417b509c30dae1df545ac219e84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur News: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. जिसके लिए आज कोर्ट के आदेश के बाद आजम खान, अब्दुल्ला आजम खान और ताज़ीन फातिमा आज कोर्ट के समक्ष पेश हुए. कल कोर्ट ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान को कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही मुकदमे में विवेचक की गवाही के बाद आजम खान की ओर से जिरह के लिए वकील ना पहुंचने पर कोर्ट ने आजम खान पर कल 10,000 का हर्जाना भी लगाया था. अब तक आजम खान पर कोर्ट द्वारा 15000 का हर्जाना लगाया जा चुका है.
आज कोर्ट में इस मामले में आरोपी आजम खान बेटा अब्दुल्ला आजम और मां पूर्व सांसद ताज़ीन फातिमा पेश हुए और हस्ताक्षर कर वापस चले गए. वहीं आजम खान के वकील ने आज मुकदमे के विवेचक नरेंद्र कुमार त्यागी और कृष्ण कुमार से जिरह की और अभी कोर्ट में जिरह जारी रहेगी. जिसके लिए कोर्ट ने जिरह के लिए अगली तारीख 2 जनवरी 2023 मुकर्रर की है. इसके अलावा भड़काऊ भाषण से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 130/2019 में आज गवाह के न पहुंचने के कारण अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 3 जनवरी 2023 की तारीख तय की गई है दोनों मामले की अगली सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में होगी.
सरकारी वकील अमरनाथ तिवारी ने कही ये बात
इस संबंध में सरकारी वकील अमरनाथ तिवारी ने बताया कि आज एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में मुकदमा अपराध संख्या 4/19 के संबंध में थाना गंज जो दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित है उसने आज गवाह आए थे नरेंद्र कुमार त्यागी और कृष्ण कुमार. बचाव पक्ष के उनसे जिरह होना था. अधिवक्ता द्वारा आज नरेंद्र कुमार त्यागी से ज़िरह किया गया शेष ज़िरह हेतु पत्रावली 2 जनवरी 2023 को नियत कर दी गई है कल इस मामले में हर्जाना लगाया गया था. क्योंकि उनके द्वारा ज़िरह नहीं की गई थी. आज तीनों आरोपी माननीय न्यायालय में उपस्थित रहे थे. इसके अलावा भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले में जिसमें आजम खान केवल मुलजिम है मुकदमा अपराध संख्या 130/ 2019 थाना शहजाद नगर का जिसने गवाह नहीं आ पाया था उस मामले में अगली सुनवाई 3 जनवरी 2023 को होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)