Abdullah Azam Bought Land Worth One Crore: मुश्किल वक्त में भी आजम खान (Azam Khan) के परिवार का संपत्तियां खरीदने का सिलसिला जारी है. जेल से बाहर आते ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने खेती की जमीन खरीदी है. खेती की जिस जमीन को अब्दुल्ला आजम ने खरीदा है उसकी कीमत एक करोड़ है और 60 लाख 20 हजार रुपये में सौदा हुआ है. 21 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान अब्दुल्ला आजम ने इस जमीन (Land) को खरीदा है. अब्दुल्ला आजम के संपत्ति खरीदने की रजिस्ट्री (Registry) के पेपर सामने आए हैं.


मोहम्मद परवेज नाम के शख्स से खरीदी जमीन 
अब्दुल्ला आजम ने रामपुर के बेनजीरपुरा घाटमपुर, तहसील रामपुर सदर, खसरा नंबर 81/25, 872, 878/1/1, 879 , 880/2, 883, 884 और 88 गाटा संख्या 11 में खरीदी है 0.9110 हैक्टेयर (2.25 एकड़) जमीन. ये जमीन रामपुर में गांधी समाधि के पास बताई जाती है. अब्दुल्ला आजम ने ये जमीन मोहम्मद परवेज (Mohammad Parvez) नाम के व्यक्ति से खरीदी है. 20-20 लाख के तीन चेक और 20 हजार कैश देकर जमीन खरीदी गई है. जमीन खरीद मे 7 लाख 2 हजार स्टाम्प ड्यूटी भी अदा की गई है. 


प्रशासन सतर्क, शुरू हो सकती है जांच 
बताया जा रहा है कि जिस जमीन को अब्दुल्ला आजम ने खरीदा है बाजार में उसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है. फिलहाल, अब्दुल्ला आजम के एक करोड़ की जमीन खरीदने पर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क हो गया है इसकी जांच भी शुरू हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: 


Gonda News: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध जारी, सांसद बृज भूषण सिंह की मांग संतों ने भी दोहराई


Lucknow News: गुपचुप तरीके से लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?