Rampur Accident: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली छह की जान
Road Accident In Rampur: रामपुर में एक तेज रफ्तार कार पोल को उड़ाते हुए खाई में जा पलटी. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
![Rampur Accident: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली छह की जान Rampur Accident road accident in Rampur 6 people died, 5 injured in Uttar Pradesh ANN Rampur Accident: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली छह की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/2739b769bc141942589c00ed9aa837ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार पोल को उड़ाते हुए खाई में जा पलटी. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. रामपुर में तेज रफ्तार कार हाईटेंशन वायर लेस विद्युत पोल को उड़ाते हुए खाई में पलट गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है. कार सवार सभी लोग मुरादाबाद के डिलारी के निवासी हैं.
रामपुर में हादसे के शिकार सभी लोग अजीम नगर थाना क्षेत्र के आंगा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसे में मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
जानें कैसे हुआ हादसा?
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के चलते इनोवा कार अनियंत्रित हो गई और हाईटेंशन बिजली के खंभे में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खम्भे से टकराने के बाद भी कार रुकी नहीं और खम्भा और पेड़ उखाड़ते हुए खाई में पलट गई. टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोगों में से छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच कार सवार घायल हो गए.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द से जल्द घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं दुर्घटना में मरने वाले 6 लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. सभी कार सवार मुरादाबाद के बिलारी के निवासी थे जो अजीम नगर थाना क्षेत्र के आंगा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचने वाले थे लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गए.
क्या कहतें हैं पुलिस अधीक्षक?
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इनोवा कार की गति बहुत ज्यादा तेज थी. घटना की असली वजह यही निकल कर आई है कि बहुत स्पीड में थी और गाड़ी अनियंत्रित हो गई.
बिजली के पोल को तोड़ा और पेड़ को भी उखाड़ दिया. उससे भी नहीं रुकी इसमें 11 लोग बैठे थे. 6 लोगों की मृत्यु कंफर्म हो गई है. घायलों में तीन लोगों की स्थिति क्रिटिकल है. दो बच्चे बचे हैं जो बिल्कुल सेफ हैं. ये लोग मुरादाबाद के डिलारी के लोग हैं. बारात में आंगा गांव जा रहे थे. इस हादसे में उनका पूरा परिवार उजड़ गया है. मेरी पूरी सद्भावना उनके साथ हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)