रामपुर, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई ने तेजी पकड़ ली है। आज रामपुर में आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट एंड बैंक्वेट की दीवार तोड़ कर जिला प्रशासन ने रिजॉर्ट के अंदर मौजूद सिचाईं विभाग के नाले की लगभग एक हजार वर्ग मीटर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। इस दौरान रिजॉर्ट के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि आजम खान का कोई भी समर्थक सरकारी कार्य में बाधा न डाल सके।


जिला प्रशासन रिजॉर्ट की दीवार में निकली पुरानी ईंटों को इकट्टा कर उसकी जांच कर रहा है कि आखिर ये पुरानी ईंटें कहां से लाई गयी थी। इतना ही नहीं सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में अब जिला प्रशासन आजम खान पर जुर्माना लगाने की भी तैयारी कर रहा है।


रामपुर जिला प्रशासन के मुताबिक आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सिंचाई विभाग ने 30 जुलाई को नोटिस भेज कर सरकारी जमीन से अपना कब्जा 15 दिन में हटा लेने को कहा था लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया और जो जवाब दिया था वो भी संतोषजनक नहीं था, इसलिए आज खुद पुलिस प्रशासन ने रिजॉर्ट की दीवार को तोड़ दिया और सरकारी नाले को कब्जा मुक्त कर दिया। तोड़ी गयी दीवार में मिली ईंटे बहुत पुरानी बताई जा रही हैं। जिला प्रशासन को आशंका है कि ये ईंटे रामपुर क्लब या किसी अन्य सरकारी ईमारत की हो सकती हैं, इसलिए इन ईंटो की भी अब जांच कराई जाएगी कि आखिर ये कहां से लाई गयी थीं ।


फिलहाल आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट की दीवार तोड़ी जा चुकी है और अब जिला प्रशासन आगे कि कार्रवाई में जुट गया है। आजम खान की मुश्किलें लगातार बढती ही जा रही हैं।