Mainpuri-Rampur-Khatauli BY Polls Result 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान से ही समाजवादी पार्टी पुलिस और प्रशासन पर चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगाती रही है. पार्टी का लगातार कहना रहा है कि सपा कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है और वोटिंग में गड़बड़ी हो सकती है, लेकिन आज अब जब पार्टी तीनों सीटें जीतने के करीब है तब भी उसने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए हैं. ये आरोप सपा ने ट्वीट करके लगाया है. पार्टी का आरोप है कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के दौरान मीडिया को जानकारी नहीं दी जा रही है. उसने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की बात कही है.
क्या कहा है सपा ने
सपा ने ट्वीट कर कहा है कि, रामपुर में प्रशासन की तिकड़मबाज़ी फिर शुरू, सूचना मिल रही है कि मतगणना स्थल पर मीडिया को जानकारी देना बंद कर दिया गया है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतगणना हो सुनिश्चित हो. वहीं मैनपुरी में आज मीडिया से बात करते वक्त भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस तरह के आरोप लगाए. बता दें कि रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना काफी देर से पीछे चलने के बाद अब 3,161 वोटों से आगे हो गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 35,091 वोट मिले हैं तो वहीं सपा के आसिम राजा को 31,930 वोट मिले हैं. मतगणना अभी चल रही है.
क्या कहा अखिलेश ने
अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर का देख लें, क्योंकि रामपुर में प्रशासन कुछ न कुछ गड़बड़ी करेगा. इसलिए जबतक रामपुर का परिणाम नहीं आएगा तबतक नहीं बोलूंगा. मैं रामपुर का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि वहां पार्टी आगे चल रही है. मैं खुश हूं लेकिन रामपुर जीतेंगे तब ज्यादा खुश होउंगा. अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि डर ये है कि कहीं रामपुर में प्रशासन रिजल्ट न बदल दे. इसलिए चुनाव आयोग को सतर्क रहना चाहिए.