Rampur By poll: 'अखिलेश यादव का BJP पर करारा हमला, कहा-हमें इतना कठोर मत बनाओ कि...'
Rampur by-election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कल अगर पुलिस वाले माफी भी मांगेंगे तो क्या वो वापस हो सकता है जो आजम खान के परिवार ने झेला है.
![Rampur By poll: 'अखिलेश यादव का BJP पर करारा हमला, कहा-हमें इतना कठोर मत बनाओ कि...' Rampur assembly by election in Uttar Pradesh Akhilesh Yadav Azam Khan targeted BJP Yogi Adityanath government ANN Rampur By poll: 'अखिलेश यादव का BJP पर करारा हमला, कहा-हमें इतना कठोर मत बनाओ कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/8e7eb79bd9522d5fe9c249a3fea68b0b1669957086672486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur assembly by-election: उत्तर प्रदेश के रामपुर में होने वाले उपचुनाव (Rampur By poll) का प्रचार तेज हो गया है. सपा और बीजेपी यह सीट जीतने के लिए एंड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. जनसभाओं और रैलियों का दौर जारी है. ऐसे में इस सीट से विधायक रहे सपा नेता आजम खान (Azam Khan) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रैली की. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) पर जमकर निशाना साधा.
आजम खान ने क्या कहा
सपा नेता आजम खान ने रैली में कहा, मेरे ऊपर गोली चली थी, मैं जब सत्ता में आया तो किसी के खिलाफ केस नहीं किया. 1857 में देश आजाद हो गया होता अगर गद्दार नहीं होते. रामपुर का ये नवाब 1857 में गद्दार था और 1947 में आजादी के बाद सफेद टोपी लगाकर कांग्रेसी हो गया. 1857 में क्रांति को नाकाम करने के लिए उसे नवाब बनाया गया और अंग्रेजों की तरफ से दो नाम दिए गए. आजम ने कहा मैं शर्मिंदा हूं, मुझे बर्बाद किया जा रहा है और तुम शांत हो. कई लोग जेल में बंद हैं क्योंकि उनके नाम अलग हैं.
बांटा जा रहा मुल्क- आजम खान
आजम ने कहा, हम जस्टिस बेग की नस्ल हैं, जिनसे कहा गया कि भगत सिंह को फांसी देनी है तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया लेकिन भगत सिंह को फांसी नहीं दी. आज ये कहा जाने लगा है कि जुमे की नमाज घर में पढ़ो, ईद की नमाज घर में पढ़ो और मस्जिद को वीरान कर दिया गया है. आज हमारे पास इसको वतन कहने का हक नहीं रहा. सरदार पटेल, गांधी और नेहरू ने हमें यहां रोका था. आज फिर मुल्क को बांटा जा रहा है. जब इसी मैदान में पहले अखिलेश के पिता आया करते थे तो यहां की इमारत जोश से गूंजा करतीं थी और आज यहां वर्दी का पहरा लग रहा है.
अखिलेश यादव ने क्या कहा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैली में कहा, आजाद भारत में पुलिस वालों के जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, ये शर्म की बात है कि आज वे ऐसा कर रहे हैं. संविधान को नहीं माना जा रहा है. कल अगर पुलिस वाले माफी भी मांगेंगे तो क्या वो दिन वापस हो सकता है जो आजम खान के परिवार ने झेला है. ये वोट की ताकत से आये हैं और वोट की ताकत से जाएंगे. पंचायत के चुनाव में हारने वालों को जिताया गया. सरकार बनने के लिए हमें जनता ने वोट दिया लेकिन हमारी सरकार को छीन लिया गया.
कठोर मत बनाओ-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, एक डिप्टी सीएम CMO का ट्रांसफर नहीं कर पाते और एक का मंत्रालय बदल कर ऐसा मंत्रालय दिया कि बजट ही नहीं है. हम लोगों को इतना कठोर मत बनाओ कि जो कार्रवाई आज आप कर रहे हैं वही हम भी सत्ता में आने के बाद करें. ये रामपुर का चुनाव नहीं सरकार को हिलाने का चुनाव है. आजम खान के साथ हुए अपमान का बदला लेने का चुनाव है. रामपुर वो जगह है जिसने देश को पहला शिक्षा मंत्री दिया. हमारे खराब दिन जरूर हैं लेकिन अच्छे दिन आएंगे.
डिप्टी सीएम को दिया ऑफर
अखिलेश ने कहा, लखीमपुर खीरी को याद करिए. सिख भाई एकजुट हुए तो काले कानून वापस हो गए. ये एक विधानसभा का चुनाव नहीं है. 2024 के बाद बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी. ये जो 2 डिप्टी सीएम घूम घूमकर हमें माफिया कह रहे हैं वे सीएम बनने के चक्कर में हैं. मैं आज भी आफर दे रहा हूं कि क्यों डिप्टी सीएम बने घूम रहे हो, लाओ 100 विधायक और बन जाओ सीएम, मैं आफर दे रहा हूं आज फिर से.
Watch: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की पुलिस से नोकझोंक, गाड़ी चेकिंग के वक्त DSP से हुई बहस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)