Rampur assembly by-election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा है कि रामपुर में पहले मुक्त और निष्पक्ष चुनाव नहीं होते थे, क्योंकि समाजवादी पार्टी (सपा) के गुंडों का बूथों और थानों पर कब्जा रहता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने रामपुर (Rampur Bypoll 2022) में कानून का राज स्थापित किया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद अब गुंडे या तो जेल में हैं या फिर उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं. पाठक ने पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मंगलवार को रामपुर में अयोजित मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया.
राज्य में कानून का राज-पाठक
उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि सपा ने रामपुर को ‘‘अराजकता का अड्डा’’ बना दिया था, लेकिन बीजेपी रामपुर को विकास की नयी ऊंचाईयों पर ले जाना चाहती है. पाठक ने आरोप लगाया कि सपा ने गुंडागर्दी के जरिए रामपुर को बर्बाद कर दिया. पाठक ने कहा कि रामपुर में पहले मुक्त और निष्पक्ष चुनाव नहीं होते थे क्योंकि, रामपुर के बूथों से लेकर थाने तक सपा के गुंडों का कब्जा होता था. बीजेपी की सरकार आने के बाद राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है. उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की.
गई थी आजम खान की विधायकी
गौरतलब है कि नफरत भरा भाषण देने के मामले में इस महीने के शुरू में आजम खान को तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई है. इस सीट के उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा. परिणाम आठ दिसंबर को घोषित होगा. सपा ने इस उपचुनाव में आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने आकाश सक्सेना को टिकट दिया है. इस सीट पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सभी दल मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं.