Rampur Assembly by Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं. यह सीट सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) की विधायकी जाने से खाली हुई है. आजम को कोर्ट ने 3 साल जेल की सजा सुनाई है. इस बीच आजम ने सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कई आरोप लगाए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए. उन्होंने क्षेत्र में खुलेआम दहशत और अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया.


आजम खान ने कहा कि हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जब तशरीफ लाएं तो हम उनसे यह आग्रह करेंगे कि वह इलेक्शन कमीशन से यह निवेदन करें कि भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए, चुनाव की क्या जरूरत है. अखिलेश आने वाले हैं ऐसी सूचना है, जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी आने वाले हैं ऐसी भी सूचना है. चंद्रशेखर आजाद आने वाले हैं ऐसी भी सूचना है. 


चुनाव तो यहां है ही नहीं- आजम
आजम ने आगे कहा कि सवाल है कि ये लोग किस बात के लिए आ रहे हैं क्योंकि चुनाव तो यहां है ही नहीं. आज ही तकरीबन 50 घरों के दरवाजे तोड़े गए. सड़कों से बेगुनाहों को उठाकर ले गए हैं और जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसमें हमारी पत्नी और इस शहर की पूर्व सांसद और पूर्व विधायक को भी उन्होंने नहीं बख्शा है. हमारी पत्नी को भी ये वार्निंग दी गई है कि बाहर मत निकलना. महिलाओं के साथ ऐसी अभद्रता ऐसी आमानवीयता और ऐसा शर्मनाक बर्ताव मेरे ख्याल से किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता.


खुलेआम है दहशत- आजम खान
आजम खान ने कहा, मैं नहीं चाहता था कि इन बातों को कहूं क्योंकि मैं बहुत आदी हो गया हूं और रामपुर संसदीय चुनाव में इन सारे अफसोसजनक हालात का भुक्तभोगी रहा हूं. जो भी बर्ताव हो रहा है वह हमें बर्दाश्त करना है. जब चुनाव हो ही नहीं रहा है और गलियों में फ्लैग मार्च और जिस तरह की खुलेआम दहशत है. हमारे पास इसकी रिकॉर्डिंग भी है कि निकलना मत घरों से बाहर, अगर समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो यह घर खाली करा लिए जाएंगे.


आजम खान के करीबी के BJP में शामिल होने पर अब्दुल्ला ने सुनाया शेर, कहा- 'तू छोड़ रहा है, इसमें तेरी खता क्या...'