Rampur assembly by-election: नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां (पूर्व मंत्री ) को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निकाला है. ऐसा बीजेपी (BJP) प्रत्याशी को समर्थन देने की वजह से किया गया है. इसके बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है. नावेद मियां (Nawab Kazim Ali Khan) ने कहा कि यह कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी की मिलीभगत थी कि उन्होंने रामपुर में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं उतारा और हमनें आजम खान (Azam Khan) का विरोध करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन किया है और करते रहेंगे. अब चाहे बीजेपी में जाना पड़े लेकिन आजम खान का विरोध करते रहेंगे. हम कांग्रेस के इस फैसले से खुश हैं और अब रामपुर से कांग्रेस खत्म हो जाएगी.
रामपुर में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने कहा, मैं कांग्रेस के फैसले का स्वागत करता हूं. रामपुर विधान सभा के उपचुनाव में आकाश सक्सेना को मेरा समर्थन था, है और रहेगा. निष्कासन की चिट्ठी मुझे रोक नहीं सकती क्योंकि, यह चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच जंग है और इस संघर्ष में मैं बुराई के खात्मे के लिए जनता के बीच काम कर रहा हूं. जब इस चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं है तो मैं किसी भी प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए स्वतंत्र हूं.
निकाले जाने की परवाह नहीं- नवाब
नवाब काजिम ने कहा, मैं इसी रामपुर में जन्मा हूं और मेरे पूर्वजों ने 174 साल यहां के अवाम के हितों की रक्षा की है. मैं उस शख्स का सियासी अंत चाहता हूं जिसने रामपुर के लोगों पर जुल्म ढाए हैं और लूट मचाई है. इसलिए आकाश सक्सेना को यह चुनाव जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा. मुझे निष्कासन की कोई परवाह नहीं है. निष्कासित किए जाने पर मुझे कांग्रेस से कोई शिकवा नहीं है, क्योंकि मैं जानता हूं कि ऐसा ही होना था. मेरे पिता मिक्की मियां पांच बार और मां बेगम नूरबानो दो बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें कुछ नहीं दिया.
अगले कदम का ऐलान जल्द- नवाब
नवाब काजिम ने कहा, यह पहले ही साबित हो चुका है कि नूर महल से कांग्रेस है, कांग्रेस से नूर महल नहीं. जब मिक्की मियां ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी स्वतंत्र पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था तो रामपुर की सभी सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हुई थी. अपने अगले सियासी कदम का ऐलान जल्द ही करूंगा, जिसके लिए मैं समर्थकों से राय मशविरा कर रहा हूं. फिलहाल मेरा मिशन रामपुर में आजम का प्रत्याशी हराओ है. मेरे समर्थक भी आसिम राजा को हराने का अभियान तेज करेंगे. सच्चाई यानी आकाश सक्सेना की जीत होगी.