Rampur News: बेटे अब्दुल्ला के साथ रामपुर की कोर्ट में पेश हुए आजम खान, 16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
आज रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान समेत सभी आरोपी मौजूद रहे. डूंगरपुर के तीन मामलों और यतीमखाना प्रकरण के एक मामले में चार्ज फ्रेम हुआ.
Rampur News: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान समेत सभी आरोपी मौजूद रहे. आजम खान के वकील नासिर सुल्तान ने बताया कि स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में आज डूंगरपुर और यतीमखाना प्रकरण के तीन-तीन मामले सुनवाई के लिए लगे थे. डूंगरपुर के तीन मामलों और यतीमखाना प्रकरण के एक मामले में चार्ज फ्रेम हुआ. इसके अलावा यतीमखाना प्रकरण के दो मामलों में गवाही होनी थी. एक मामले का गवाह कोर्ट में नहीं पहुंचा और दूसरे मामले के वादी कमर से जिरह जारी है. अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तारीख नियत की गई है.
इनकम टैक्स ऑफिसर की कोर्ट में हुई गवाही
वादी आकाश सक्सेना के वकील संदीप सक्सेना ने बताया कि रामपुर की एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट में आज अब्दुल्ला आजम से संबंधित दो जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड मामले के गवाह इनकम टैक्स ऑफिसर विजय कुमार की गवाही हुई. आजम खान के वकील की तरफ से एक प्रार्थना पत्र देकर इनकम टैक्स विभाग के रिकॉर्ड तलब किए गए हैं. सरकारी वकील ने मामले में आपत्ति दर्ज कराई है. अब अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम समेत आजम खान और ताज़ीन फातिमा आरोपी हैं.
UP Politics: समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, यूपी विधान परिषद में गंवाया नेता प्रतिपक्ष का पद
पैन कार्ड मामले में अब्दुल्ला आजम हैं आरोपी
पैन कार्ड मामले में अब्दुल्ला आजम को आरोपी बनाया गया है. कोर्ट से निकलने पर आजम खान मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने विधान परिषद् में सपा से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी छिनने पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसा चाहेंगे निर्णय लें. सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आप क्या जानना चाहेंगे मंत्री रहते हुए मियां, बीवी, बेटे ने शराब की दुकान लूटी है. 16900 रुपये गल्ले से लूटे हैं. क्या जानना चाहेंगे मेरे जैसे एक क्रिमिनल से. ये हैं न्यायिक सरकारें, यह है उनका स्तर.