(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rampur News: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट का मामला, आजम खान ने HC के फैसले को दी चुनौती
आजम खान मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट रामपुर की अधिग्रहीत जमीन को छुड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है.
UP News: आजम खान (Azam Khan) मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Ali Jauhar Trust) रामपुर (Rampur) की अधिग्रहीत जमीन को छुड़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे हैं. आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट (High Court) के आदेश को चुनौती दी है. इस मामले में हाईकोर्ट से आजम खान को राहत नहीं मिली थी.
आजम खां की अर्जी के बाद यूपी सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैवियट अर्जी दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कैवियट अर्जी दाखिल कर यह कहा कि बिना उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष सुने सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई आदेश जारी ना करें. अब इस मामलें में सुप्रीम कोर्ट 18 अप्रैल को सुनावई करेंगा.
क्या था हाईकोर्ट का निर्णय
दरअसल, हाईकोर्ट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के खिलाफ फैसला दिया था. जिसमें मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट रामपुर द्वारा अधिग्रहीत 12.50 एकड़ जमीन के अतिरिक्त जमीन को राज्य में निहित करने के एडीएम वित्त के आदेश को सही करार दिया था. विश्वविद्यालय निर्माण के लिए लगभग 471 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई थी. केवल 12.50 एकड़ जमीन ही ट्रस्ट के अधिकार में रहेगी. कोर्ट ने एसडीएम की रिपोर्ट और एडीएम के आदेश की वैधता को चुनौती देने वाली ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी थी.
कहां से विधायक हैं आजम खान
बता दें कि आजम खान वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे यहां से नौवीं बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी ने आकाश सक्सेना हराया. वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी इस बार स्वार सीट से जीते हैं. आजम खान और उनके बेटे दोनों सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी थे. आज कल काफी चर्चा है कि अखिलेश यादव से आजम खान नाराज हैं. आजम खान के कार्यालय से ऐसे कई खबरें सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें-