UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस ) ने नवाब हैदर अली खान उर्फ़ हमज़ा मियां को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म से होने जा रहा है. पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आज़म ने नवाब हैदर अली खान के पिता नवाब काजिम अली खान उर्फ़ नवेद मियां को इस सीट पर हरा दिया था. अब एक बार नवाब खानदान के चिराग हैदर अली खान को एनडीए गठबंधन के अपना दल ने चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिस से यह सीट रामपुर की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.


रामपुर जनपद में 5 विधान सभा सीटें हैं और पिछले 2017 के विधान सभा चुनाव में यहां तीन पर समाजवादी पार्टी तो 2 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते थे. लेकिन इस बार पिछले दो साल से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद आज़म खान सीतापुर जेल में बंद हैं और हाल ही में 15 जनवरी को उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म सीतापुर जेल से ज़मानत पर छूट का बाहर आए हैं और रामपुर में समाजवादी पार्टी के चुनावी रण की वही कमान संभाल रहे हैं. रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर अपने पिता की हार का बदला अब्दुल्ला आज़म से लेने के लिए नवाब हैदर अली उर्फ़ हमजा मियां एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनावी रण में उतर चुके हैं और इस बार बीजेपी की मदद से अपनी बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं. आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म एक बार फिर अपनी जीत पक्की बता रहे हैं और नवाब खानदान की फिल्म को फ्लॉप कर देने का दम भर रहे हैं. नवाब खानदान और आज़म परिवार दोनों ने अपने अपने चिरागों को स्वार विधानसभा सीट के रण में उतार दिया है अब देखना ये होगा की इस जंग में जीत किस की होती है.


14 फरवरी को होगी वोटिंग


स्वार विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 14 फ़रवरी को मतदान होना है और नतीजे 10 मार्च को आयेंगे. लेकिन अब्दुल्ला आज़म खान का कहना है कि 10 मार्च को 10 बजे तक विरोधी मैदान छोड़ कर भाग जायेंगे और इस बार सपा की बड़ी जीत यहां होने वाली है. इस सीट पर लगभग 3 लाख 7 हजार मतदाता हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी की लक्ष्मी सैनी थीं . इस चुनाव में मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान को 1,06,443 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रही लक्ष्मी सैनी को 53,347 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बसपा के नवाब काजिम अली खान थे, जिन्हें 42233 वोट मिले थे. अब देखना ये होगा की इस बार इस सीट पर किस की जीत होती है और किस की हार लेकिन उस से पहले रामपुर का सियासी माहौल बिलकुल गर्म हो चुका है.