UP News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 16 लोगों की गवाही पूरी, 26 जून को होगी अगली सुनवाई
Abdullah Azam Case: अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला थाना गंज का है. अब तक 16 गवाहों की गवाही दर्ज हो चुकी है. मामले की अगली सुनवाई 26 जून को होगी.
UP News: सपा नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) का दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाही का सिलसिला जारी है. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur MP MLA Court) में मुकदमे की सुनवाई हो रही है. अब्दुल्ला आजम की ओर से गवाहों को पेश किया जा रहा है. अब तक 16 गवाहों ने के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं. बचाव पक्ष अब्दुल्ला आजम की ओर से 16वें गवाह दिलीप शंकराचार्य का क्रॉस एग्जामिन किया गया. एक और गवाह तंजीम शैलेश को डिस्चार्ज कर दिया गया.
अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला
अब तक 16 गवाहों की गवाही दर्ज हो चुकी है. मामले की अगली सुनवाई 26 जून को होगी. अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला थाना गंज का है. धारा 420,467,468,471,120 बी IPC में अब्दुल्ला आजम, आजम खान और तंजीन फातिमा को आरोपी बनाया गया है. बचाव पक्ष ने डीडब्ल्यू( डिफेंस विटनेस) 16 दिलीप शंकराचार्य का क्रॉस एग्जामिन कराया गया. एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 26 जून को निर्धारित की है.
अब तक 16 गवाहों की गवाही कोर्ट में कराई गई
एक गवाह को तंजीम शैलेष को डिस्चार्ज किया गया है. तंजीम शैलेष को अब गवाह नहीं बनाना है. इस प्रकार बचाव पक्ष की तरफ से अभी तक 16 गवाहों को पेश किया गया है. अगली तारीख 26 जून तय की गई है. बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर इस्तेमाल किया. जन्म तिथि का विवाद साल 2017 में शुरू हुआ था.