UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) समेत अन्य संस्थाओं को जमा राशि के दिए गए ब्याज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इन्हें एक मुश्त लाखों रुपए का ब्याज दे दिया गया. बैंक (Bank) अधिकारियों ने 2022 में जमा राशि का 3 साल का एकमुश्त ब्याज करीब 22 लख रुपए दे दिया. जबकि संस्थाओं को ब्याज का त्रैमासिक भुगतान होना चाहिए. बैंक ने हालांकि अब उसकी वसूली कर दी है.
यह जानकारी भी सामने आ रही है कि सपा नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट, जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर गर्ल्स पब्लिक स्कूल और रामपुर पब्लिक स्कूल के बैंक खाते रामपुर जिला सहकारी बैंक में बिना दस्तावेज के खोल दिए गए. आयकर विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा होने पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए.
सहकारिता मंत्री के निर्देश पर हुई जांच में मिली अनिमित्ताएं
उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जीपीएस राठौर ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए. मंत्री के निर्देश पर हुई जांच में कई गंभीर अनिमितत्ताएं पाई गई हैं और इस मामले में बैंक के महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सारस्वत और उप महाप्रबंधक शकील अहमद को निलंबित किया जा चुका है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है.
क्या है नियम, कैसे हुआ उलंघन?
सहकारी बैंक के नियम अनुसार किसी व्यवसायिक या शैक्षणिक संस्था का चालू खाता ही खोला जाता है. इसके लिए संस्था के बायलॉज और ट्रस्ट डीड की प्रति बैंक में जमा करनी होती है. लेकिन आजम के प्रभाव के चलते तत्कालीन सपा सरकार में जौहर ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन पत्र के आधार पर ही बचत खाता खोले गए. इसके बाद यही प्रक्रिया जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर गर्ल्स पब्लिक स्कूल और रामपुर बॉयज पब्लिक स्कूल के खात खोलने में अपनाई गई. चारों संस्थाओं के कर्मचारियों के वेतन भत्तों का भुगतान सहित संस्थाओं के अन्य खर्च और आय की बचत इन्हीं खातों में होती थी. इनमें अभी करीब ढ़ाई करोड़ रुपए से अधिक जमा है.
ये भी पढ़ें-