UP Politics: आजम खान के गढ़ में फतह के बाद पीएम मोदी से मिले BJP विधायक आकाश सक्सेना, जानें क्या कहा?
रामपुर के बीजेपी (BJP) विधायक आकाश सक्सेना (Akash Kumar Saxena) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है. इसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में बीजेपी (BJP) के आकाश सक्सेना (Akash Kumar Saxena) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के गढ़ में बीजेपी का परचम फहराया था. रामपुर उपचुनाव में जीत के बाद अब आकाश सक्सेना ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है.
आकाश सक्सेना ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आशीर्वाद मिला व रामपुर से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. मोदी जी के रूप में भारत को एक मजबूत व आसाधारण नेतृत्व मिला है, जिनकी जनकल्याणकारी नीतियों ने समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है."
Watch: गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में घूम-घूमकर गायों को चना और गुड़ खिलाते दिखे सीएम योगी
कितने वोट से हुई थी जीत
दरअसल, रामपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया था. तब बीजेपी के खिलाफ सपा के टिकट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा मैदान में थे. लेकिन बीजेपी के आकाश सक्सेना ने उन्हें करीब 33 हजार मतों से चुनाव में मात दी. उन्होंने इस चुनाव में जीत के साथ ही आजम खान के अभेद्य किले रामपुर में भी सेंधमारी कर दी.
खास बात ये है कि रामपुर में बीते करीब 45 सालों से आजम खान का कब्जा रहा है. इस सीट पर आजम खान या फिर परिवार के ही लोग चुनाव जीतते रहे हैं. हालांकि बीते 45 सालों में ये पहली बार है जब कोई और विधायक बना है. बता दें कि रामपुर में आजम खान की सदस्यता जाने के बाद ही चुनाव हुआ था.
सपा के दिग्गज नेता को हेट स्पीच केस में तीन साल की सजा हुई थी. जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी. उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद पांच दिसंबर को वोटिंग हुई और आठ दिसंबर को रिजल्ट आए, जिसमें आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की थी.