UP Politics: रामपुर में गढ़ पर कब्जा करने के बाद आजम खान के ही आवास में रहेंगे आकाश सक्सेना, जानिए वजह?
रामपुर (Rampur) से बीजेपी (BJP) के विधायक आकाश सक्सेना (Akash Saxena) अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के आवास में रहेंगे.
UP News: बीजेपी (BJP) के रामपुर (Rampur) से नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना (Akash Saxena) एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार चर्चा है उस सरकारी आवास को लेकर जो उन्हें राज्य संपत्ति विभाग ने आवंटित किया है. असल में आकाश सक्सेना को दारुलशफा (Darulshafa) का वही आवास आवंटित किया गया है जो सालों से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के पास था. यानी रामपुर में आजम खान का किला ढहा कर आकाश सक्सेना अब आजम खान की सीट के बाद आजम खान का आवास भी मिल गया है.
दारुलशफा का आवास संख्या 34 B सालों से आजम खान के पास था. कभी उनके नाम पर तो कभी दूसरे के नाम से ये आवास उनके पास रहा था. इस आवास में जब भी आजम खान रहे उनसे मिलने एक से एक कद्दावर नेता से लेकर पार्टी के लोग आते रहे हैं. लेकिन हाल ही में आजम खान जेल से रिहा होने के बाद जब बाहर आए तो लखनऊ आने पर इसी आवास में रुके थे. तब भी यहां पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ था.
क्या बोले बीजेपी विधायक?
वहीं आवास आवंटित होने के बाद रामपुर से बीजेपी के विधायक चुने गए आकाश सक्सेना ने कहा, "यह एक नियम है कि विधायक को एक सरकारी घर तो दिया ही जाता है. पता लगा कि 34 B मुझे आवंटित किया गया है. आज पता चला है, देखते हैं आगे का. इस आवास के इतिहास के बारे में सुना बहुत है कि वह बैठकर लोगों की नाराजगी दूर की जाती थी."
बता दें कि रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की है. यहां उन्होंने सपा के उम्मीदवार और आजम खान के करीबी आसिम रजा को हराया है. आकाश सक्सेना ने करीब 33 हजार वोट के अंतर से चुनाव जीता है.