UP News: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर (Rampur) से विधायक बने बीजेपी (BJP) के नेता आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने सोमवार को सदस्यता की शपथ ली. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने विधायकी की शपथ दिलाई. इसके बाद बीजेपी विधायक ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) पर करारा हमला बोला है. उन्होंने रामपुर के विकास को लेकर भी बयान दिया है. 


बीजेपी विधायक ने कहा, "एक जमाने में रामपुर उत्तर प्रदेश में उद्योगों के मामले में कानपुर के बाद दूसरे नंबर पर आता था. लेकिन कुछ लोगों ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए वहां के उद्योग खत्म कर दिए. वहां के नौजवानों से रोजगार छिनकर रिक्सा थमाने का काम किया है. हमारा सपना है कि रामपुर वापस उद्योग नगरी के नाम से जाना जाए. इसके लिए हमने प्रयास शुरू कर दिया है."


UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, 'हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा' मंत्र के साथ होगा जनसंपर्क


जारी रहेगी लड़ाई- आकाश सक्सेना
आकाश सक्सेना ने आगे कहा, "अन्याय के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की थी वो अब और मजबूती के साथ लड़ी जाएगी. किसी भी तरह का रामपुर की जनता पर कोई भी अन्याय बरदास्त नहीं किया जाएगा. अब पहले से ज्यादा मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी. रामपुर में अब केवल उद्योगों की बात होगी. वहां केवल अब कारोबार और रोजगार की बात होगी."


विधायक ने कहा, "रामपुर हमेशा से गंगा-यमुनी तरजीह के लिए मशहूर रहा है. बीजेपी को हर वर्ग के लोगों ने वोट दिया है. आज रामपुर से लोकसभा के सदस्य भी बीजेपी के हैं. यहां से बीजेपी के तीन विधायक भी हैं. इसलिए अब सबको पता है कि ये किसका गढ़ है. आने वाले समय में आपको सब कुछ स्पष्ट दिख जाएगा. एक से दो महीने में इसके परिणाम दिखने लगेंगे."


उन्होंने कहा, "मैं केवल रामपुर की बात करूंगा. आप देख सकती हैं कि अपराधियों का क्या हाल होता है. सत्य की हमेशा जीत होती है और सत्य की ही जीत हमेशा होगी."