UP News: रामपुर (Rampur) में बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) के व्हाट्सऐप पर तीसरी बार धमकी भरा मैसेज आया है. इस बार सांसद घनश्याम सिंह लोधी से केस वापस लेने को कहते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने की बात कही गई है. पहली बार धमकी 5 जनवरी को दी गई थी, जब सुबह करीब 9 बजे सांसद घनश्याम सिंह लोधी को व्हाट्सऐप नंबर पर लश्कर-ए-खालसा संगठन से संदीप सिंह खालिस्तानी नामक युवक ने धमकी भरे मैसेज भेजे थे. इस बीच, सांसद के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने इसकी पुलिस में शिकायत की थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बावजूद इसके शनिवार को दूसरे दिन उन्हें एक बार फिर धमकी भरे मैसेज मिले और उसमें केस वापस लेने की बात कही गई थी. देर रात करीब 11:30 बजे एक बार फिर सांसद घनश्याम सिंह लोधी के व्हाट्सऐप पर एक और मैसेज आया जिसमें केस वापस लेने को कहते हुए योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाने की बात कही गई थी. वहीं इस पूरे मामले में रामपुर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस हो चुकी है और जल्द ही वह पुलिस की पकड़ में होगा. 


सीएम योगी के लिए आया यह मेसेज


घनश्याम सिंह लोधी ने इस मामले में कहा, 'हमारी सरकारी एजेंसियां हैं. वह अपना काम कर रही हैं. हमने परसों इस मामले में एफआईआर करा दी थी. एफआईआर कराने के बाद शनिवार को भी धमकी मिली कि एफआईआर वापस लीजिए नहीं तो हम आपके पूरे परिवार को मार देंगे.उसके बाद रात फिर उनकी कॉल आई और कॉल आने के बाद मैसेज भी आया. उसमें भी धमकी दी है और कहा कि आप भी निशाने पर हैं और आप के मुख्यमंत्री भी निशाने पर हैं.' 


कानूनी कार्रवाई पर पुलिस ने दी यह जानकारी


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रामपुर अनुज चौधरी ने बताया  कि  थाना सिविल लाइन में  केस दर्ज कर लिया  गया है.  सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है और उस व्यक्ति को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के मामले कई जगह से सामने आ रहे हैं. इसके अलावा रामपुर में हमारी पुलिस टीम लगी हुई है. कई सीक्रेट एजेंसियां भी लगी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा चुकी है लेकिन अभी उसे बताना सुरक्षा के दृष्टि से ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: यूपी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं BJP के नए प्रयोग! क्या इस वजह से बढ़ी है टेंशन?