Rampur News: रामपुर लोकसभा (Rampur Loksabha Seat) से बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम संदीप सिंह खालिस्तानी बताया है जो खुद को लश्कर-ए-खालसा संगठन का बता रहा है. इस मैसेज में सांसद घनश्याम सिंह लोधी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए बीजेपी (BJP) के शीर्ष नेताओं और आरएसएस (RSS) नेताओं को भी निशाने पर लेने की बात कही है. बीजेपी सांसद ने इस मामले में एसपी अशोक कुमार शुक्ला शिकायत की है.

 

बीजेपी सांसद ने कहा कि शुक्रवार सुबह  8:30 बजे उन्हें व्हाट्सएप कॉल आई लेकिन उन्होने उठाई नहीं. इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप खोला तो उसमें धमकी भरे मैसेज मिले, ये मैसेज पंजाबी और अंग्रेजी में थे. जिसमें लिखा था भाजपा छोड़ दीजिए नहीं तो हम आपको और आपके परिवार को बम से उड़ा देंगे. इसके साथ ही धमकी दी गई कि भाजपा के शीर्ष व आरएसएस नेता भी उनके निशाने पर हैं. ये धमकिया लश्कर-ए-खालसा नाम के संगठन द्वारा भेजी गई है, धमकी देने वाले का नाम संदीप खालिस्तानी बताया जा रहा है.

 

लश्कर-ए-खालसा पर धमकी देने का आरोप

बीजेपी सांसद ने कहा कि परिवार को धमकी मिली है लेकिन हम खौफजदा नहीं है भाजपा के सच्चे सिपाही हैं. सुरक्षा बढ़ाने के सवाल पर घनश्याम लोधी ने कहा कि मुझे सुरक्षा की जरूरत भी नहीं है, मेरे पास जो सुरक्षा है वो पर्याप्त है. 2 शैडो है मेरे पास और 1-2 होमगार्ड है वो सुरक्षा मेरे लिए काफी है, मुझे और सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इस मामले में कप्तान साहब को सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने अंदेशा जताया कि ये षड्यंत्र भी हो सकता है और माहौल खराब करने की किसी की साजिश हो सकती है. लश्कर-ए-खालसा जो संगठन है उसकी भी साजिश हो सकती है क्योंकि जो हमारे नेताओं को निशाने पर ले रहा है, मैं समझता हूं ये जांच का विषय है. 

 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले पर रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि ये व्हाट्सएप मैसेज हैं, जो कई घूम रहा है. वो सांसद जी को भी मिला था. इस मामले में मुकदमा लिखा गया है. एक डेडीकेटेड टीम लगाई गई है. हम पता लगा रहा है कि ये मैसेज कहां से आए और उसमें मजबूत कार्रवाई की जाएगा. उनको धमकी आई है भाजपा छोड़ दो, आरएसएस छोड़ दो मार देंगे. इस मैसेज की छानबीन की जा रही है.