(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rampur Bypoll: रामपुर में सपा को झटका, BJP में शामिल हुए आजम खान के करीबी फसाहत खान शानू
Rampur By-Election 2022: फसाहत खान शानू अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शआमिल हुए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में उन्हें सम्मान नहीं मिला और वो अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
Rampur Bypoll 2022: रामपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को एक और झटका लगा है. आजम खान के करीबी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत खान शानू (Fasahat Khan Shanu) उनका साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने सोमावर (21 नवंबर) को उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Akash Saxsena) भी मौजूद थे.
भूपेन्द्र चौधरी ने दिलाई सदस्यता
उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में एक रोड शो किया और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू को सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब बीजेपी का कमल उपचुनाव में सभी सीटों पर खेलने जा रहा है. फसाहत खान शानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाभकारी योजनाओं से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का एलान किया. उन्होंने कहा कि सपा में सम्मान नहीं मिला इसलिए वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
फसाहत खान शानू उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने खुलकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा कि अखिलेश नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आएं ये सही है. अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी है. हमें बीजेपी का दुश्मन बना दिया है. उन्होंने कहा कि 'अब्दुल वोट दे, अब्दुल दरी बिछाए लेकिन मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बनेंगे. उनको तो हमारे कपड़ों से भी बू आती है. '
बता दें कि रामपुर उपचुनाव में सपा ने आजम खान के करीबी आसिम रजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. आसिम रजा इससे पहले लोकसभा उपचुनाव में भी सपा के प्रत्याशी थे. लेकिन तब उन्हें बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने हरा दिया था था. इस हार के बाद भी सपा ने रामपुर में फिर से आसिम रजा को अपना प्रत्याशी बना दिया है. बीते 45 सालों में ऐसा पहली बार है जब रामपुर सीट पर चुनाव से आजम खान का परिवार दूर है.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव बोले- 'वो मेरा चेला नहीं स्वार्थी है'