Rampur By-Election 2022: भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chanda Shekhar Azad) ने रामपुर (Rampur) विधानसभा क्षेत्र में पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार के समर्थन में गुरुवार को चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जाता है. सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के खिलाफ ‘‘चुप्पी’’ चुनाव, लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करेगी.


सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप


रामपुर में पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘आज हारे हुए प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जा रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी के लिए चुनाव में आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस बार ये ‘‘चुप्पी’’ लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम और हमारी पार्टी मजबूती से सपा प्रत्याशी के साथ हैं. पुलिस द्वारा भय का माहौल बनाया जा रहा है और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह लोकतंत्र के खिलाफ है. यह जमीनी हकीकत है, जो मैं रामपुर में अनुभव कर रहा हूं.’’


भविष्य की योजनाओं पर क्या बोले चंद्रशेखर


आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से उनके घर पर मुलाकात भी की थी. सपा और राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठजोड़ की अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘विपक्ष एकजुट हो रहा है.’’ हालांकि इस बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया. चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘जब लोगों को धमकाया जाता है और वोट देने की अनुमति नहीं दी जाती है तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा होगा.’’


दरअसल इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले आजाद को 7,453 वोट मिले थे. इस सीट पर उनकी जमानत जब्त हो गई थी.


आपको बता दें कि नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद आजम खां की विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होगी. सपा ने इस सीट पर आजम खां के करीबी आसिम राजा को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. 


ये भी पढ़ें- UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?