Rampur By-Election 2022: यूपी सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने आजम खान (Azam Khan) के बयान पर पलटवार किया है. दानिश अंसारी अमरोहा (Amroha) में बीजेपी (BJP) कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने एबीपी गंगा से बात करते हुए यूपी उपचुनाव और आजम खान की बयानबाजी पर खुलकर बात की. दानिश अंसारी ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता सब कुछ समझ चुकी है कि आजम ने किस तरह से लोगों को बरगलाया है. 8 दिसंबर को उनके अरमान पूरे हो जाएंगे जब जनता बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव जिताएगी.
दानिश अंसारी का आजम खान पर निशाना
दानिश अंसारी ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 दिसंबर को उनके अरमान जनता पूरे कर देगी जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाएगा. जनता अब ये जान चुकी है कि आजम खान ने उन्हें अब तक किस तरह से बरगलाया है. वहीं मैनपुरी उपचुनाव को लेकर भी दानिश अंसारी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में भी हम लोग जीतने जा रहे हैं. बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. जनता इस बार भी बीजेपी के साथ है. ये सिर्फ अपनी हार का ठीकरा ईवीएम और दूसरी जगह फोड़ेंगे.
दानिश अंसारी से जब शिवपाल यादव की सिक्योरिटी कम किए जाने सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस अपनी समय-समय पर रिपोर्ट देती है उसी के आधार पर सुरक्षा का निर्णय लिया जाता है.
जानिए आजम खान ने क्या कहा था
दरअसल, रामपुर उपचुनाव में आजम खान के बयान काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, कभी वो जनता के सामने इमोशनल कार्ड खेलते नजर आते हैं तो कभी बीजेपी का डर दिखाते हुए दिखते हैं. इस बीच जब उनसे सवाल किया गया कि उनका चुनाव आयोग से क्या शिकायत है तो उन्होंने कहा कि "आयोग है ही नहीं". वहीं बीजेपी प्रत्याशी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि "अगर बीजेपी प्रत्याशी जीता, तो हम भी ताली बजाएंगे और जिंदा बाद का नारा भी लगाएंगे और उसे स्वीकार भी करेंगे."
आपको बता दें कि बीजेपी ने दानिश अंसारी को अमरोहा जनपद नगर निकाय के चुनाव का प्रभारी बनाया है. इस क्रम में वो आज अमरोहा पहुंचे थे. दानिश अंसारी ने यहां यूपी उपचुनाव के साथ निकाय चुनाव में भी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अमरोहा के नगर निकाय चुनाव में भी हम लोग सभी सीटें जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: डिंपल यादव के लिए आसान नहीं है मैनपुरी का 'गढ़' जीतना, जानिए क्या कहते हैं स्थानीय लोग