UP News: पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) आरोप लगाया है कि रामपुर सदर (Rampur Sadar) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने के लिए बीजेपी (BJP) पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही है. सपा नेता आजम खान ने शनिवार को रामपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद (आजाद पार्टी) यहां उपचुनाव के प्रचार के लिए आने वाले हैं. लेकिन सवाल यह है कि आखिर वह यहां क्यों आ रहे हैं जब यहां चुनाव हो ही नहीं रहा है.'


आजम खान ने कहा, 'जब अखिलेश यादव यहां आएंगे, तो मैं उनसे निर्वाचन आयोग से बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित करने का अनुरोध करने के लिए कहूंगा.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है और उन पर अत्याचार किया जा रहा है. आजम खान ने कहा, 'पुलिस ने 50 घरों के दरवाजे तोड़ दिए और बेगुनाह लोगों को सड़क से उठा लिया है. उन्होंने मेरी पत्नी को भी नहीं बख्शा, जो एक पूर्व सांसद हैं और उनके लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.'


मेरी पत्नी को घर से बाहर न निकलने की धमकी मिली  - आजम खान


सपा नेता ने आरोप लगाया कि दूसरों के अलावा उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को भी घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है.  आजम खान ने कहा, 'मेरी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगना मेरा अधिकार है.' उन्होंने कहा कि उनके पास 'पुलिस अत्याचार' का वीडियो फुटेज है, जिसे वह मीडिया के साथ साझा नहीं करेंगे क्योंकि उनके ऐसा करने पर अदालत इसे सबूत नहीं मानेगी. उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा. उल्लेखनीय है कि 2019 के भड़काऊ भाषण मामले में अदालत से तीन साल की सजा मिलने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता निरस्त हो गई और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लग गई और अब वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें -


UP: दिसंबर में US-UK दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, निवेशकों से बैठक से लेकर रोड शो तक यह है पूरा कार्यक्रम