Rampur By-Election: रामपुर से सपा के टिकट पर आजम खान की पत्नी लड़ सकती हैं चुनाव, BJP ने इन्हें दिया है टिकट
UP By-Election: सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी अब रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा चुनाव लड़ सकती हैं.
UP By-Election: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जहां अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं रामपुर से आजम खान (Azam Khan) की पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeen Fatm) के सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. बसपा (BSP) ने रामपुर (Rampur) से अपने किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है तो वहीं बीजेपी (BJP) ने इस सीट पर ज्ञानश्याम लोधी (Gyanshyam Lodhi) को उतारा है.
सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को बनाया उम्मीदवार
सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मेंद्र यादव सोमवार को आजमगढ़ (Azamgarh) से अपना नामांकन करेंगे. धर्मेंद्र यादव अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई हैं. सपा ने आजमगढ़ में एक बार फिर से परिवार पर ही भरोस जताया है. सपा ने यहां उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
जबकि बसपा ने सपा को फंसाने के लिए पहले ही यहां से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बसपा ने यहां शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अपना उम्मीदवार बनाया है, जो नामांकन भी कर चुके हैं.
वहीं बीजेपी ने बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव और रामपुर से घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-