Rampur Bypoll: रामपुर के नतीजों से पहले आसिम रजा का बड़ा दावा, कहा- 'हार गए तो छोड़ देंगे राजनीति'
उत्तर प्रदेश के रामपुर में उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे लेकिन इसके पहले ही सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी बात कह दी है.
![Rampur Bypoll: रामपुर के नतीजों से पहले आसिम रजा का बड़ा दावा, कहा- 'हार गए तो छोड़ देंगे राजनीति' rampur by election i will leave politics if result does not come in my favor says asim raja ann Rampur Bypoll: रामपुर के नतीजों से पहले आसिम रजा का बड़ा दावा, कहा- 'हार गए तो छोड़ देंगे राजनीति'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/4eebdb4c43bc73a84fdbc9ca825649f41670413696524490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: रामपुर (Rampur) उपचुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी आसिम राजा (Asim Raja) ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. आसिम राजा ने कहा अगर परिणाम उनके पक्ष में नहीं आते हैं वह राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत करने की बात भी कही. सपा नेता ने कहा कि अगर बेईमानी से कोई चुनावी जीतता हैं तो उन्हें राजनीति में रहने का कोई औचित्य नहीं है.
आसिम रजा ने कहा, 'मैंने संविधान का एहतराम किया, नॉमिनेशन कराया, प्रचार किया, मतदान में हिस्सा लिया, प्रक्रिया पूरी कराई है लेकिन बेईमानी के साथ कोई चुनाव जीतता है, अगर जालिम तरीके से, हिटलरी तरीके से, यह सीट छिनती है तो राजनीति में रहने का कोई औचित्य नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि हमारी शिकायत पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए. चुनाव आयोग का और क्या काम है? उन्होंने रामपुर में मुस्लिम बाहुल्य समीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं पांच वोट पड़े हैं, कहीं छह वोट पड़े हैं और कहीं आठ वोट पड़े हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'यह चुनाव कहां है? गुंडागर्दी के जरिए लोगों को वोट के हक से महरूम कर दिया गया.'
मुसलमानों को नहीं डालने दिया गया वोट- आसिम रजा
सपा नेता आसिम राजा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि रामपुर की मुस्लिम आबादी को वोट डालने नहीं दिया गया, यह चुनाव नहीं है. इस चुनाव के क्या मायने हैं. कुछ विशेष क्षेत्रों में बूथ कैप्चर किए गए हैं. एक तरफ छह, आठ और 10 प्रतिशत पोलिंग हुई है और दूसरी तरफ पोलिंग 50, 60, 70 और 80 प्रतिशत हुई है. यह खुली हुई बूथ कैप्चरिंग है. आसिम राजा ने कहा कि कुछ बूथों पर ऐसी पोलिंग हुई है जो रामपुर के चुनावी इतिहास में पहले कभी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)