UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दो लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. वहीं अब रामपुर (Rampur) में लोकसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को नवाब काजिम अली खान (Kazim Ali Khan) के नाम से उनके प्रतिनिधि काशिफ खां ने पर्चा लिया है. हांलाकि अभी तक कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार के तौर पर घोषित नहीं किया है.


आज हो सकता है एलान
सबसे खास बात ये है कि रामपुर सीट पर बसपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी गुरुवार को अपने प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है. आजम खान और अखिलेश यादव के साथ इस सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आजम खान परिवार इस चुनाव से दूर रहेगा. 


Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?


इधर बुधवार को अखिलेश यादव ने दिल्ली में आजम खान से मुलाकात की. दोनों के बीच तकरीबन ढाई घंटे तक मुलाकात हुई. इस दौरान रामपुर में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. जिसके बाद माना जा रहा था कि कल समाजवादी पार्टी आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. 


डिंपल यादव होंगी उम्मीदवार!
वहीं जबकि आजमगढ़ के सभी 10 विधायकों ने डिंपल यादव के नाम को आगे बढ़ाया है. हालांकि विधायकों के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेना है. अखिलेश यादव कुछ और भी नामों पर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सपा राज्यसभा की तरह लोकसभा उपचुनाव में भी कोई यादव उम्मीदवार नहीं उतारेगी.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan से अस्पताल में मुलाकात के बाद आई Akhilesh Yadav की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?