Rampur UP By-Election Results Highlights: 'यहां से आजम खान का चैप्टर खत्म', रामपुर में जीत के बाद बोले आकाश सक्सेना
Rampur UP By-Election Results: रामपुर सदर सीट पर आजम खान की करीबी आसिम राजा सपा के प्रत्याशी हैं जबकि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को टिकट दिया है.
LIVE
Background
Rampur By-election Result 2022 Highlights: उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. आज यानि आठ दिसंबर को इसके परिणाम आ रहे हैं. रामपुर सदर सीट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा सपा के प्रत्याशी हैं जबकि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को टिकट दिया है.
गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा सीट आजम खान को 2019 में नफरत भरा भाषण देने के मामले में पिछले महीने तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई थी. इस सीट पर उपचुनाव के तहत 33.94% मतदान हुआ था. इस दौरान आजम खान के परिजनों ने पुलिस पर मुस्लिम मतदाताओं को घर से नहीं निकलने देने और वोट डालने जा रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया था. सपा ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की थी.
रामपुर में आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है
रामपुर सीट पर सपा के सीनियर नेता और पूर्व विधायक आजम खान ने पार्टी प्रत्याशी असीम रजा के लिए प्रचार किया. 42 सालों से इस सीट पर जीत हासिल करते रहे आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं बीजेपी ने आजम खान का किला ध्वस्त करने के लिए प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कइयों मंत्रियों ने धुंआधार प्रचार किया था.
हालांकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र का समीकरण आजम के लिए हमेशा मुफीद साबित हुआ है. इस क्षेत्र में उनकी पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल जून में रामपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान पहली बार जीत हासिल करने वाली बीजेपी को रामपुर विधानसभा में सपा से 7636 वोट कम मिले थे. इस चुनाव में भी सपा ने आसिम राजा को ही उम्मीदवार बनाया था. इस साल के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव में रामपुर सीट पर सपा उम्मीदवार आजम को 131225 वोट मिले थे जो कुल वोट का 59.71% थे. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के आकाश सक्सेना ने 76084 मत हासिल किए थे जो कुल मतों का 34.62% था. कांग्रेस के नवाब काजिम अली को मात्र 4000 मतों से संतोष करना पड़ा था.
रामपुर में जीत के बाद बोले आकाश सक्सेना- 'आजम खान का चैप्टर खत्म हो गया'
एबीपी गंगा से खास बातचीत में आकाश सक्सेना ने जीत के लिए रामपुर की जनता को धन्यवाद दिया और रामपुर में अपनी आगे की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की. वही जब उनसे आजम खान को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी. उन्होंने आजम का नाम लिए बना कहा कि अब उनका चैप्टर खत्म हो गया है. रामपुर में अब अगर बात होगी तो वो उद्योग की होगी, कारोबार और रोजगार की होगी. आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्होंने जो जनता से वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.
रामपुर में भाजपा के आकाश सक्सेना जीते, सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया
#ResultsOnABP | रामपुर में भाजपा के आकाश सक्सेना जीते
— ABP Ganga (@AbpGanga) December 8, 2022
LIVE देखें - https://t.co/HlpJFgtGqH
LIVE पढ़ें - https://t.co/QnwlqdUQYs@awdheshkmishra | #Rampur #Khatauli #Mainpuri pic.twitter.com/NCKWGZ7cnA
आज़म खान के गढ़ में बीजेपी ने खिलाया कमल
आज़म खान के गढ़ में बीजेपी ने कमल खिला दिया है. बीजेपी के आकाश सक्सेना ने रामपुर शहर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी ने 33702 वोटों से ये जीत दर्ज की है.
29वें राउंड में सपा प्रत्याशी आसिम राजा पीछे
रामपुर में 29 वें राउंड तक का अपडेट
बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना 62,114 वोट
सपा प्रत्याशी आसिम राजा 43,355 वोट
बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना 18,759 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम राजा फिलहाल पीछे हैं.
BJP के आकाश सक्सेना ने बढ़त बनाई
रामपुर में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है. अब BJP के आकाश सक्सेना ने बढ़त बनाकर सपा प्रत्याशी को पछाड़ दिया है. आकाश सक्सेना तीन हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं.