Rampur UP By-Election Results Highlights: 'यहां से आजम खान का चैप्टर खत्म', रामपुर में जीत के बाद बोले आकाश सक्सेना

Rampur UP By-Election Results: रामपुर सदर सीट पर आजम खान की करीबी आसिम राजा सपा के प्रत्याशी हैं जबकि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को टिकट दिया है.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 05:33 PM
रामपुर में जीत के बाद बोले आकाश सक्सेना- 'आजम खान का चैप्टर खत्म हो गया'

एबीपी गंगा से खास बातचीत में आकाश सक्सेना ने जीत के लिए रामपुर की जनता को धन्यवाद दिया और रामपुर में अपनी आगे की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की. वही जब उनसे आजम खान को लेकर सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी. उन्होंने आजम का नाम लिए बना कहा कि अब उनका चैप्टर खत्म हो गया है. रामपुर में अब अगर बात होगी तो वो उद्योग की होगी, कारोबार और रोजगार की होगी. आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्होंने जो जनता से वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. 

रामपुर में भाजपा के आकाश सक्सेना जीते, सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया

आज़म खान के गढ़ में बीजेपी ने खिलाया कमल

आज़म खान के गढ़ में बीजेपी ने कमल खिला दिया है. बीजेपी के आकाश सक्सेना ने रामपुर शहर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी ने  33702 वोटों से ये जीत दर्ज की है.

29वें राउंड में सपा प्रत्याशी आसिम राजा पीछे

रामपुर में 29 वें राउंड तक का अपडेट


बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना 62,114 वोट


सपा प्रत्याशी आसिम राजा 43,355 वोट


बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना 18,759 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम राजा फिलहाल पीछे हैं. 

BJP के आकाश सक्सेना ने बढ़त बनाई

रामपुर में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है. अब BJP के आकाश सक्सेना ने बढ़त बनाकर सपा प्रत्याशी को पछाड़ दिया है. आकाश सक्सेना तीन हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं.

सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे हैं

रामपुर में 20 राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे हैं. 13 राउंड की मतगणना अभी बाकी है. 61,659 वोट की गिनती अब तक हुई है. 1,31,515 हुआ था कुल मतदान. अभी आधे से ज्यादा मतों की गिनती बाकी है. 20वें राउंड तक सपा प्रत्याशी आसिम राजा बढ़त बनाए हुए हैं.

आसिम रजा अब महज 1434 वोटों से आगे

रामपुर सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर हो गया है. सपा के आसिम रजा अब महज 1434 वोटों से आगे चल रहे हैं. इससे पहले वो लगातार बड़ी बढ़त बनाए हुए थे. अब बीजेपी के आकाश सक्सेना उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

आसिम राजा 8,780 वोट से आगे चल रहे हैं

रामपुर में 18वें राउंड तक का अपडेट आ गया है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अबतक 20,561 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 29,341 मत हासिल हुए हैं. आसिम राजा 8,780 वोट से आगे चल रहे हैं.

सपा का गढ़ माना जाता है रामपुर

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार आगे हैं जबकि खतौली में उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रत्याशी भी बढ़त बनाए हुए हैं. रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र को सपा का गढ़ माना जाता है.

रामपुर भाजपा जीतेगी- बलदेव सिंह औलख

यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दावा किया रामपुर भाजपा जीतेगी, हालांकि की अभी सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे चल रहे हैं, लेकिन भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि रामपुर में भाजपा ही जीतेगी. गुजरात की जीत पर बलदेव सिंह ने खुशी जाहिर की और हिमाचल की हार पर मंथन की बात कही. बलदेव सिंह ने अभी भी मैनपुरी, खतौली और रामपुर में जीत का दावा किया है.

आसिम राजा 6,375 वोट से आगे

रामपुर में 17वें राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा 6,375 वोट से आगे हो गए हैं. आसिम राजा को अबतक 25,604 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 19,229 प्राप्त हुए हैं.

आसिम राजा की बढ़त बरकरार

रामपुर में 15 राउंड की गिनती हो चुकी है. यहां सपा प्रत्याशी आसिम राजा 5,253 वोट से आगे चल रहे हैं. रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अब तक 18,594 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 23,847 मत प्राप्त हुए हैं.

आसिम राजा 3,496 वोट से आगे

रामपुर में 11वें राउंड तक का अपडेट आ गया है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 13,876 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 17,372 वोट हासिल हुए हैं. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 3,496 वोट से आगे हैं.

आसिम राजा 5,206 वोट से आगे हैं

रामपुर में 9वें राउंड तक का अपडेट आ गया है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अबतक 9,196 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 14,402 वोट प्राप्त हुए हैं. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 5,206 वोट से आगे हैं.

रामपुर में आठवें राउंड तक का अपडेट

रामपुर में आठवें राउंड तक का अपडेट आ चुका है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 6903 तो वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 13080 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 6,177 वोट से आगे चल रहे हैं.

आसिम रजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं

रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के आसिम रजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड की गिनती के बाद आसिम रजा 5767 और बीजेपी के आकाश सक्सेना को 2543 वोट मिले हैं. आसिम रजा 3224 वोटों से आगे चल रहे हैं.

आकाश सक्सेना पीछे

रामपुर में तीसरे राउंड तक का अपडेट आ गया है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना 2543 और सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 5767 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी 3224 वोट से आगे चल रहे हैं. आकाश सक्सेना पीछे हैं.

रामपुर में दिलचस्प लड़ाई जारी

रामपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी के आकाश सक्सेना अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के आसिम रजा पर शुरुआत से बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अब वो पिछ़ड़ गए हैं. हालांकि रामपुर में दिलचस्प लड़ाई अभी जारी है.

रामपुर में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है

सालों से आजम खान के गढ़ रामपुर में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. हालांकि बीजेपी कांटे की टक्कर दे रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 1148 वोट और सपा को 1277 वोट मिले हैं.

सपा प्रत्याशी आसिम रजा 129 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा का पहला रुझान आ गया है. भाजपा को 1148 तो वहीं सपा को 1277 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी आसिम रजा 129 वोट से आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना पीछे हो गए हैं.

रामपुर में बदला समीकरण

रामपुर सीट में एक बार फिर समीकरण बदल दिया है. समाजवादी पार्टी के आसिम रजा ने बीजेपी के आकाश सक्सेना को पीछे कर दिया है. मतगणना को एक घंटा पूरा हो चुका है. मैनपुरी और रामपुर में सपा तो खतौली में बीजेपी आगे चल रही है.

रामपुर में प्रशासन ने अत्याचार किया- धर्मेंद्र यादव

पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर में प्रशासन ने अत्याचार किया. लोगों को दौड़ाकर मारा गया. लेकिन परिणाम आते आते रामपुर से आसिम रजा को ही जीत मिलेगी. आजम खान ने वहां काफी मेहनत की है.

रामपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने बताया कि रामपुर में सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम हैं. शहर के अंदर कोई भी गड़बड़ी ना होने पाए इसको लेकर भी सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं.

बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे

पोस्टल बैलट की गिनती में रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं. वहीं आजम खान के करीबी आसिम रजा अभी पीछे चल रहे हैं.

Rampur Bypoll Result 2022

Rampur By-election Result 2022: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पोस्टल बैलट की गिनती प्रारंभ हो गई है. कुछ ही देर में पोस्टल बैलट के प्रारंभिक नतीजे आएंगे. पोस्टल बैलट के बाद ईवीएम से प्रारंभ होगी मतगणना.

रामपुर सीट पर बीजेपी और सपा की कांटे की लड़ाई

रामपुर सीट पर बीजेपी और सपा की कांटे की लड़ाई है. रामपुर सीट पर सपा नेता और पूर्व विधायक आजम खान के करीबी आसिम रजा मैदान में हैं. रामपुर में बीजेपी ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है.

रामपुर में दोबारा मतदान की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर रामपुर विधानसभा सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव को निरस्त कर वहां फिर से मतदान कराने की मांग की है. समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ में बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, रामगोपाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में हुए मतदान में शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली कराई गई है, लोगों को वोट डालने से रोका गया है और पुलिस की बर्बरता से कई लोग घायल हुए. उन्होंने पुलिस की कथित बर्बरता के फोटो भी प्रमाण स्वरूप संलग्न किए हैं. रामगोपाल ने कहा है कि रामपुर में इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम रहा है इसलिए वहां दोबारा मतदान कराया जाना चाहिए.

रामपुर में कम हुई थी वोटिंग

अलग-अलग मामलों में दो साल से ज्यादा समय तक जेल में रहने के बाद समाजवादी पार्टी का 'मुस्लिम चेहरा' माने जाने वाले आजम खान ने असीम राजा के लिये वोट मांगे और कहा कि उनके (खान के) साथ बीजेपी सरकार ने अन्याय किया है. इस सीट पर वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है.

आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई है रामपुर सीट

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट के नतीजों की घोषणा आज यानि आठ दिसंबर को होगी. रामपुर सदर सीट सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी. नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर अप्रैल 2019 में दर्ज एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रामपुर से विधायक आजम खान को तीन साल कैद की सजा दी गई थी जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था.

बैकग्राउंड

Rampur By-election Result 2022 Highlights: उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. आज यानि आठ दिसंबर को इसके परिणाम आ रहे हैं. रामपुर सदर सीट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा सपा के प्रत्याशी हैं जबकि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को टिकट दिया है.


गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा सीट आजम खान को 2019 में नफरत भरा भाषण देने के मामले में पिछले महीने तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई थी. इस सीट पर उपचुनाव के तहत 33.94% मतदान हुआ था. इस दौरान आजम खान के परिजनों ने पुलिस पर मुस्लिम मतदाताओं को घर से नहीं निकलने देने और वोट डालने जा रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया था. सपा ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की थी.


रामपुर में आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है
रामपुर सीट पर सपा के सीनियर नेता और पूर्व विधायक आजम खान ने पार्टी प्रत्याशी असीम रजा के लिए प्रचार किया. 42 सालों से इस सीट पर जीत हासिल करते रहे आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं बीजेपी ने आजम खान का किला ध्वस्त करने के लिए प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कइयों मंत्रियों ने धुंआधार प्रचार किया था.


हालांकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र का समीकरण आजम के लिए हमेशा मुफीद साबित हुआ है. इस क्षेत्र में उनकी पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल जून में रामपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान पहली बार जीत हासिल करने वाली बीजेपी को रामपुर विधानसभा में सपा से 7636 वोट कम मिले थे. इस चुनाव में भी सपा ने आसिम राजा को ही उम्मीदवार बनाया था. इस साल के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव में रामपुर सीट पर सपा उम्मीदवार आजम को 131225 वोट मिले थे जो कुल वोट का 59.71% थे. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के आकाश सक्सेना ने 76084 मत हासिल किए थे जो कुल मतों का 34.62% था. कांग्रेस के नवाब काजिम अली को मात्र 4000 मतों से संतोष करना पड़ा था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.