Rampur Bypoll Result 2022: 'रामपुर में चुनाव हुआ ही नहीं, दोबारा वोटिंग होनी चाहिए', रिजल्ट से पहले सपा उम्मीदवार आसिम रजा का बयान
रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी आसिम रजा (Asim Raja) ने रामपुर में वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.
![Rampur Bypoll Result 2022: 'रामपुर में चुनाव हुआ ही नहीं, दोबारा वोटिंग होनी चाहिए', रिजल्ट से पहले सपा उम्मीदवार आसिम रजा का बयान Rampur By-Election Result 2022 Samajwadi Party Candidate Asim Raja Demand for voting Again in Rampur Bypoll Rampur Bypoll Result 2022: 'रामपुर में चुनाव हुआ ही नहीं, दोबारा वोटिंग होनी चाहिए', रिजल्ट से पहले सपा उम्मीदवार आसिम रजा का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/116e07a8ba0b74bcc4cb25224c5534371670464260104369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) के लिए मतगणना गुरुवार को होगी. इससे पहले रामपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी आसिम रजा (Asim Raja) ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने कहा है कि रामपुर में चुनाव नहीं हुआ है. यहां हम आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग करेंगे.
सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने कहा, "चुनाव का एक प्रोसेस है, उम्मीद है कि हम चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन रामपुर में चुनाव हुआ ही नहीं है. यहां केवल पुलिस की गुंडागर्दी और बदमाशी हुई है. लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया है. चुनाव आयोग को हमने लिखा है कि रामपुर में चुनाव नहीं हुआ है. हजारों-हजार लोगों को वोट डालने से रोका गया है. मुस्लिम वर्ग को निशाना बनाया गया है. मुस्लिम वर्ग का केवल 22 फीसदी मतदान हुआ है."
Rampur Bypoll: रामपुर के नतीजों से पहले आसिम रजा का बड़ा दावा, कहा- 'हार गए तो छोड़ देंगे राजनीति'
सपा प्रत्याशी की मांग
सपा प्रत्याशी ने कहा, "रामपुर के एक वकील जो खुद पीड़ित है, उन्होंने पीआईएल लगाई है. उन्होंने सब कुछ खुद ही देखा है. वो रामपुर की सीट नहीं जीत सकते हैं. पुलिस और गुंडागर्दी करके वे लेना चाहते हैं. जैसे-जैसे आगे जरूरत होगी, हमलोग कदम उठाएंगे. आगे हमलोग प्रोसेस में जाएंगे. हम हर संस्था से उम्मीद है, हम चाहते हैं कि दोबारा चुनाव हो. चुनाव वो होता है जिसमें लोग भय मुक्त माहौल में निष्पक्ष तरीके से वोट डाल सकें लेकिन यहां वोट डालने ही नहीं दिया गया."
वहीं आसिम रजा ने मतगणना से एक दिन पहले कहा था, "मैंने संविधान का एहतराम किया, नॉमिनेशन कराया, प्रचार किया, मतदान में हिस्सा लिया, प्रक्रिया पूरी कराई है लेकिन बेईमानी के साथ कोई चुनाव जीतता है, अगर जालिम तरीके से, हिटलरी तरीके से, यह सीट छिनती है तो राजनीति में रहने का कोई औचित्य नहीं है. यह चुनाव कहां है? गुंडागर्दी के जरिए लोगों को वोट के हक से महरूम कर दिया गया."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)