UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा सोमवार को कर दी. पार्टी ने यहां से आसिम राजा (Asim Raja) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आसिम राजा सोमवार को ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे, क्योंकि 6 जून को नामांकन दाखिला करने का आखिरी दिन है. हालांकि पहले आजम खान (Azam Khan) की पत्नी तंजीम फातिमा (Tazeen Fatm) को चुनाव लड़ाने की अटकले थीं.
यूपी में लोकसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर सीट पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं रामपुर सीट से पार्टी ने आजम खान के खासमखास आसिम राजा को टिकट दिया है.
Azamgarh By-Election: आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने क्यों बदला उम्मीदवार? यहां जानें बड़ी वजह
कांग्रेस और बसपा ने नहीं उतारा उम्मीदवार
इस सीट पर बसपा (BSP) ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला पहले ही लिया था. जबकि बीजेपी (BJP) ने घनश्याम लोधी को रामपुर सीट पर और दिनेश लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ सीट पर टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने इस बार दोनों सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
बता दें कि यूपी में लोकसभा की दो सीटों आजमगढ़ और रामपुर पर चुनाव हो रहा है. आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई है. इन दोनों सीटों पर 2 जून को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. वहीं 6 जून को नामांकन का आखिरी दिन है. 9 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-