Rampur Bypoll: सपा प्रत्याशी Asim Raja के गंभीर आरोप, कहा- 'चुनाव के नाम पर जो हुआ वो शहर का काला इतिहास बना'
Rampur Bypoll: सपा प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस ने शहर में गुंडागर्दी की, लोगों को घरों में कैद कर दिया ताकि वो मतदान न कर सकें. जो लोग किसी तरह मतदान केंद्र तक पहुंच गए उनकी पर्चियां फाड़ दी गईं.
![Rampur Bypoll: सपा प्रत्याशी Asim Raja के गंभीर आरोप, कहा- 'चुनाव के नाम पर जो हुआ वो शहर का काला इतिहास बना' Rampur By election SP candidate Asim Raja said whatever happened in rampur became the black history ann Rampur Bypoll: सपा प्रत्याशी Asim Raja के गंभीर आरोप, कहा- 'चुनाव के नाम पर जो हुआ वो शहर का काला इतिहास बना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/fcb4a2c883fd72502f75e1bb31051e931670382450601275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur By-Election 2022: रामपुर में मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार आसिम राजा (Asim Raja) ने एक बार फिर से चुनाव प्रक्रिया और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. आसिम राजा ने कहा कि हमारे एजेंटों ने चुनाव प्रक्रिया का सम्मान रखते हुए निगरानी ड्यूटी में बदलाव के वक्त हिस्सा लिया है, लेकिन चुनाव हुआ नहीं है, बल्कि चुनाव के नाम पर यहां जो हुआ वो इस शहर का काला इतिहास बन गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी मतदान केंद्र तक वोटर्स के रास्ते बंद करने का आरोप लगाया.
आसिम राजा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में पुलिस की ऐसी गुंडागर्दी, ऐसा बेहूदा तमाशा किया, लोगों को डंडों से पीटा गया, घरों में घुसकर वोटर्स को घरों में कैद कर दिया, गलियों में जाकर लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया, मतदान केंद्र तक वोटर्स के सारे रास्ते बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा मतदान केंद्र पर अपनी जान पर खेलकर पहुंचे मतदाताओं की पर्ची फाड़ दी गई. ये तांडव मुस्लिम आबादी के क्षेत्रों में सुबह के पहले वोट से आखिरी भाग तक रामपुर में रहा.
सपा प्रत्याशी आसिम राजा के गंभीर आरोप
आसिम राजा ने कहा पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. मैंने कहता हूं ये काला इतिहास है. 33.94% जो मतदान है वह पूरी विधानसभा का है. इस विधानसभा के दो भाग हैं, एक वह भाग है जो पुराना शहर है, एक वह भाग जिसमें डिवेलपमेंट हुआ है, जिसमें सिविल लाइन है या रूरल एरिया इसमें शामिल है. देहात का जो पुराना शहर है जहां 251 बूथ है और 213000 वोटर्स है उनका मतदान मात्र 22% हुआ है और बाकी मतदान और क्षेत्रों में हुआ है. बकायदा बूथ कैप्चरिंग की गई है फर्जी मतदान भी कराया गया. बाहर से बसें भरकर यहां लाकर लोग इकट्ठे किए गए मतदान कराया गया. हमने खुद शाम को जिला पंचायत के मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान पकड़ा था. लाइन लगी हुई थी वोटर्स की और मतदान चल रहा था.
फर्जी वोटिंग कराने का आरोप
सपा प्रत्याशी ने कहा, एक विशेष क्षेत्र का पोलिंग फर्जी मतदान कर इस तरह से बढ़ा दिया गया जहां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है वहां मतदाताओं के मताधिकार पर पुलिस ने डकैती डाली, उसे छीन लिया, मताधिकार ऐसा छीना कि ये एक काली तारीख बन गई जो मुद्दतों तक याद रहेगी. आसिम राजा ने कहा कि मतदान का प्रतिशत कम नहीं रहा है बल्कि मतदान का प्रतिशत पुलिस द्वारा कम किया गया है. नतीजों को बिगाड़ने के लिए तो इस तरह कुल 22% मतदान रामपुर नगर में हुआ है.
आसिम राजा ने कहा चुनाव का नतीजा चाहे तो भी हो हमारे पक्ष में ही होगा हमें अभी भी उम्मीद है, लेकिन ऊपर वाले का जो फैसला आएगा उसको ये जुल्म करने वाले शायद बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में सपा ने इस नेता को दी EVM की निगरानी की जिम्मेदारी, जानें- क्या है रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)